मुंबई :अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली है. एक इंस्टाग्राम पोस्ट में नवोदित कलाकार ने बताया कि उन्होंने टीके की पहली खुराक ली है और उन पर इसका कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं दिखा है.
उन्होंने अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए बताया कि उन्होंने टीका लगवा लिया है और तीन घंटे बीतने के बाद भी उनमें प्रतिकूल प्रभाव नहीं दिखे हैं. उन्होंने इस पोस्ट में कहा कि वैसे उन्हें सूई पसंद नहीं है.
बाबिल नेटफ्लिक्स की फिल्म 'काला' से अभिनेत्री तृप्ति डिमरी के साथ फिल्मी दुनिया में कदम रख रहे हैं.