दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बाबिल ने दिखाया कि वह 'खराब पटकथा' कैसे सुनते हैं - ढोंग करने

दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे अभिनेता बाबिल खान ने सोमवार को पोस्ट की गई इंस्टाग्राम तस्वीरों के एक सेट में दिखाया कि कैसे वह खराब पटकथा को सुनते हैं और 'ढोंग करने' की कोशिश करते हैं.

Babil
Babil

By

Published : Jun 7, 2021, 4:38 PM IST

मुंबई :दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे अभिनेता बाबिल खान ने अपनी छवियों के साथ लिखा कि जहां वह टकटकी लगाए और मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं. खराब पटकथा को सुनना और दिखावा करने की कोशिश करना.

अभिनेता विजय वर्मा ने बाबिल के कमेंट सेक्शन में लिखा 'बीन देयर डन दैट. अभिनेत्री तिलोत्तमा शोम ने बाबिल को 'बहादुर' कहा. बाबिल अनुष्का शर्मा की आने वाली फिल्म 'काला' से डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

यह भी पढ़ें-वेरा फार्मिगा ने 'द कॉन्ज्यूरिंग: द डेविल मेड मी डू इट' को काफी डरावना कहा

उन्होंने अपना पहला शूटिंग शेड्यूल पूरा कर लिया है. फिल्म में 'बुलबुल' अभिनेत्री तृप्ति डिमरी भी हैं.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details