दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बाबिल ने साझा की पिता इरफान खान की अनदेखी तस्वीर - Irrfan Khan

इरफान खान के बड़े बेटे बाबिल ने अपने पिता की एक अनदेखी तस्वीर साझा की. जिसके साथ उन्होंने एक इमोशनल नोट भी लिखा. तस्वीर में दिवंगत अभिनेता बाबिल को गोद में लिए हुए दिखाई दे रहे हैं.

Babil shares 'divine bitter-sweetness' memory of dad Irrfan Khan
बाबिल ने साझा की पिता इरफान खान की अनदेखी तस्वीर

By

Published : Oct 4, 2020, 6:44 PM IST

मुंबई : दिवंगत अभिनेता इरफान खान को उनके बेटे और पत्नी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अक्सर याद करती रहती हैं.

दिवंगत अभिनेता के बड़े बेटे बाबिल ने रविवार को अपने पिता की एक अनदेखी तस्वीर साझा कर इमोशनल नोट लिखा.

बाबिल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें अभिनेता बाबिल को गोद में लिए हुए दिखाई दे रहे हैं.

उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "मौत उन लोगों के लिए कष्टदायक होती है जो आपके दिल के सबसे प्रिय हों लेकिन आपने मुझे सिखाया कि मौत केवल एक शुरूआत है. इसलिए मैं यहां अपने मन में आपकी लाइफ को सेलिब्रेट कर रहा हूं, जो दिव्य तीखे और मीठे जैसी है. मैं 'द बीटल्स' के गाने सुन रहा था लेकिन आपने मुझे 'द डोर्स' का जुनून चढ़ा दिया और हम साथ में गाया करते थे. मैं अभी भी वो गाने गाता हूं और तब आपको महसूस करता हूं."

बता दें, इरफान खान के बेटे बाबिल खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इसके साथ ही वह यूजर्स के कमेंट्स का जवाब भी देते रहते हैं.

पढ़ें : 'हंगामा 2' की शूटिंग के लिए मनाली रवाना हुए स्टारकास्ट, फोटो वायरल

बाबिल इससे पहले भी इरफान को याद करते हुए कुछ बेहतरीन पोस्ट शेयर कर चुके हैं.

मालूम हो कि लंबे समय तक कैंसर से जूझने के बाद 29 अप्रैल को इरफान का निधन हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details