मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल सोशल मीडिया के जरिए अक्सर अपने पिता से जुड़ी यादों को शेयर कर उन्हें याद करते रहते हैं.
हाल ही ने बाबिल ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक तस्वीर पोस्ट की है. यह तस्वीर खींचने के लिए इरफान ने कैमरा संभाला था.फोटो में बाबिल एक झील के पास बैठे हैं, जबकि इरफान उनकी फोटो क्लिक कर रहे हैं.
बाबिल ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा,"झील के किनारे घूमते-घूमते जब मैं जगहें बदलता हूं तो मुझे अच्छा लगता है कि कैसे आज भी आप मेरी रूह को छू जाते हैं. मैनें वो छलांग लगाई थी ये जानने के बाद कि वो हास्यपद थी. आपने कहा था बस इतना ही तो तुम्हें करना है."
इस इमोशनल पोस्ट पर इरफान की पत्नी ने भी कमेंट करते हुए लिखा है कि उन्होंने भी इस पल को आजतक कैद किया हुआ है और ये स्वेटर अभी भी उन्होंने सहेजकर रखा है. पत्नी सुतापा ने लिखा कि "इस पल को कैद करने के लिए तुम्हारा ये स्वेटर अभी भी मैंने रखा हुआ है."