मुंबई : कोरोना वायरस का असर पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री पर देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में सिनेमाघरों को बंद करने का फरमान सुना दिया गया है. इन सबके बीच बॉलीवुड के कलाकारों ने फैंस को जागरुक करने के लिए कई मैसेज दिए हैं.
इसी के साथ फेमस रैपर बाबा सहगल ने भी करोना में नमस्ते के महत्व को बताया, जिसमें वह कोरोना के बारे में बात कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि जब यह पता चला कि दुनिया भर में लोगों ने दूसरों के साथ हाथ मिलाना बंद करके दूर से हेलो करना और भारतीय स्टाइल नमस्ते को सपोर्ट करना शुरू कर दिया, जिसके बाद इस भारतीय स्टाइल का ऑनलाइन बज शरू हो गया तब वह इस गोने के बारे में सोचने लगे थे. बाबा का हालिया रैप नमस्ते- कोरोना वायरस से बचने का इंडियन तरीका सॉन्ग कैची म्यूजिक बीट्स' पर 'इंडियन स्टाइल' में कोविड19 वायरस के बारे में अवेयरनेस फैलाता है.
वीडियो की शुरूआत में वह कहते हैं कि शुरू में उन्हें लगा कि वह कोरोनो वायरस पर गीत नहीं बनायेंगे क्योंकि यह काफी गंभीर मुद्दा है, लेकिन जब उन्होंने प्रिंस चार्ल्स को टीवी पर नमस्ते करते हुए देखा, तो वह बहुत खुश हुए क्योंकि नमस्ते भारतीय संस्कृति का हिस्सा है. जिसके बाद उन्होंने कहा तो चलो नमस्ते करते हैं और कोरोना को हराते हैं.