दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'बाहुबली' निर्देशक राजामौली और उनके परिवार की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव - baahubali director ss rajamouli

तेलुगू निर्देशक एसएस राजामौली और उनके परिवार ने कोरोना वायरस जैसी भयावह महामारी से जंग जीत ली है. सभी ने कोविड-19 का नकारात्मक परिक्षण किया है. इस बात की जानकारी राजामौली ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की.

baahubali director rajamouli, family test negative for covid-19
'बाहुबली' निर्देशक राजामौली और उनके परिवार की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव

By

Published : Aug 12, 2020, 8:30 PM IST

Updated : Aug 12, 2020, 9:09 PM IST

मुंबई : कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे देश में काफी तेजी से फैल रहा है. ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री भी इसकी चपेट में आ रही है.

हाल ही में खबर आई थी कि प्रभास स्टारर फिल्म 'बाहुबली' और 'बाहुबली-2' के निर्देशक एसएस राजामौली सहित उनका परिवार कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

इस बात की जानकारी डायरेक्टर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर खुद ही साझा की थी. साथ में उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें कई बार बुखार आया था, लेकिन कोरोना के कोई और लक्षण नहीं दिखे थे.

ऐसे में डायरेक्टर सहित परिवार को घर पर ही क्वारंटाइन किया गया था. अब 2 हफ्ते के बाद डायरेक्टर और उनके परिवार की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

इस बात की जानकारी भी खुद राजामौली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी. उन्होंने बताया कि 2 हफ्ते का होम क्वारंटाइन पूरा हुआ. अब कोई लक्षण नहीं है. जांच के बाद हम सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. डॉक्टर ने हमसे 3 हफ्ते और इंतजार करने को कहा है. ऐसे में देखना होगा कि क्या हम इतनी एंटीबॉडीज डेवलप कर पाए जिसे डोनेट किया जा सके.

पढ़ें : मनोज और उनकी पत्नी शबाना ने 'श्रमिक सम्मान' का किया समर्थन

वर्कफ्रंट की बात करें तो राजामौली इन दिनों फिल्म आरआरआर पर काम कर रहे हैं. फिल्म में रामचरण, आलिया भट्ट, अजय देवगन और श्रेया सरन अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.

Last Updated : Aug 12, 2020, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details