दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बी-टाउन सेलेब्स ने भूमि पेडनेकर को खास अंदाज में विश किया बर्थडे - हैप्पी बर्थडे भूमि पेडनेकर

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर का आज जन्मदिन है. वह आज 31 साल की हो गई हैं. उनके इस खास दिन पर उनके फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सितारे भी सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई दे रहे हैं.

b town wishes birthday girl bhumi pednekar
Image Courtesy : Social Media

By

Published : Jul 18, 2020, 6:13 PM IST

मुंबई : भूमि पेडनेकर आज अपना 31 वां जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में उनके जन्मदिन के अवसर पर मनोरंजन जगत के सहयोगियों, दोस्तों और प्रशंसकों से उन्हें खूब सारी शुभकामनाएं मिलीं.

अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भूमि की फोटो शेयर करते हुए लिखा, "जन्मदिन की शुभकामनाएं भूमि. तुम्हारा जीवन धन्य हो. खुशी, आनंद, प्यार से भरा रहे."

Image Courtesy : Social Media

तापसी पन्नू ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे भूमि पेडनेकर. आपको लंबी उम्र, स्वास्थ्य और सेक्सी एब्स की शुभकामनाएं ."

Image Courtesy : Social Media

मनोज बाजपेयी : "जन्मदिन की शुभकामनाएं भूमि पेडनेकर, हमेशा चमकते रहो. हमेशा खुशी और शांति मिले."

दिल बेचारा के निर्देशक मुकेश छाबरा ने लिखा, "जन्मदिन की शुभकामनाएं भूमि पेडनेकर."

Image Courtesy : Social Media

हुमा कुरैशी : "जन्मदिन की शुभकामनाएं भूमि पेडनेकर. जैसी प्यारी, फिट हो और जैसी शानदार हो, हमेशा वैसी रहना."

Image Courtesy : Social Media

वाणी कपूर : "जन्मदिन की शुभकामनाएं भूम्ज."

Image Courtesy : Social Media

अनन्या पांडेय : "सबसे ज्यादा खुश, कूल बिल्ली को हमेशा खुशी मिले. हमेशा सुंदर, क्रेजी, प्यारी रहो! मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं भूम्स."

Image Courtesy : Social Media

भूमि ने अपने वेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर के साथ आभार जताते हुए एक नोट साझा किया.

तस्वीर में वह अपने जन्मदिन का केक काटती हुई दिखाई दे रही हैं.

उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, 'मैं एक और साल बड़ी हो गई, इस मौके पर मैं सोचती हूं कि मैं कितनी किस्मतवाली हूं, कितनी भाग्यशाली.' उन्होंने लिखा, 'मैं हमेशा अच्छे और प्यारे लोगों के बीच घिरी रही. बहुत सारे अच्छे लोग मेरी जिंदगी में हैं. मैं अपने पैशन को फॉलो कर सकी और वो किया जो करना मुझे अच्छा लगता है. जो प्यार मुझे दर्शकों ने दिया. मैं इस काबिल हो सकी कि जो मुझे प्यार, सपोर्ट मिला उसके बदले इस दुनिया को बेहतर स्थान बनाने में अपना योगदान दे सकूं. जिसे मैं चाहती हूं उसकी रक्षा कर सकूं. इन सब चीजों के लिए शुक्रिया. आप लोगों ने जो प्यार दिखाया है उसके लिए सबका धन्यवाद. सभी को बहुत आभार.'

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details