मुंबईः एक्टर आयुष्मान खुराना आज पूरे 35 साल के हो गए हैं और इस खास मौके पर बॉलीवुड इंडस्ट्री ने अपने टैलेंटेड सुपरस्टार एक्टर को भर भरकर बर्थडे विशेज दी हैं.
बी-टाउन सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर बर्थडे बॉय को अपने अपने अंदाज में बधाइयां दीं.
आयुष्मान के साथ नेशनल अवॉर्ड साझा करने वाले अभिनेता विकी कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर आयुष्मान की लेटेस्ट फिल्म ड्रीम गर्ल का जिक्र करते हुए उन्हें हैप्पी बर्थडे विश किया.
विकी ने आयुष्मान के साथ एक क्लासिक डैशिंग तस्वीर अपने इंस्टा स्टोरी में पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे ड्रीमगर्ल आयुष्मान खुराना."
आयुष्मान के साथ पहली बार उनकी लेटेस्ट फ्लिक 'ड्रीम गर्ल' में काम कर रहीं अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने एक्टर की पत्नी द्वारा आयोजित बर्थडे पार्टी से तस्वीरें शेयर की जिनमें अभिनेता फोन में बिजी नजर आ रहे हैं.
दोनों एक्टर्स द्वारा स्माइल करती हुई एक तस्वीर पर नुसरत लिखतीं हैं, "मेरे बेस्ट मैन! @ayushmannk ब्रो!!! हैप्पी बर्थडे!"
पढे़ं- ताहिरा ने आयुष्मान के लिए लिखा ये प्यारा-सा मैसेज
राजकुमार राव ने भी अपने को-एक्टर विश करते हुए लिखा, "हैप्पी बर्थडे, आयुष्मान खुराना. हर फिल्म के साथ उभरते रहो भाई. साल बहुत कमाल का हो."
बर्थडे बैश में शामिल हुईं अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने क्यूट तस्वीर शेयर करते हुए अभिनेता को जन्मदिन की बधाई दी. अभिनेत्री लिखती हैं, "हैप्पी बर्थडे मेरे दोस्त आयुष्मान खुराना, वी लव यू."
दोनों अभिनेता अपकमिंग फिल्म 'बाला' में एक बार फिर दर्शकों को इंप्रेस करने के लिए सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे.आयुष्मान की बधाई हो को-स्टार सान्या मल्होत्रा ने अपने इंस्टा स्टोरी में अभिनेता के साथ सेल्फी पोस्ट करते हुए लिखा, "जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई हो."
सिंगर और रैपर बादशाह ने अलग अंदाज में अभिनेता को बर्थडे विश किया. बादशाह ने पुरानी तस्वीर शेयर की जिसमें रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, आयुष्मान और बादशाह सुपरकूल लग रहे हैं.रैपर ने कैप्शन में लिखा, "उस दिन की याद जिस दिन हमने लगभग कूलेस्ट बॉय बैंड बनाना बंद कर दिया था. और हां हैप्पी बर्थडे @ayushmannk @arjunkapoor @ranveersingh.""एक और बातः इस बॉय बैंड के लिए एक नाम सजेस्ट करो."
भविष्य में और बेहतर करने के लिए दुआएं देते हुए टी-सीरीज के मालिक प्रोड्यूसर भूषण कुमार लिखते हैं, "मौकों और एडवेंचर्स का एक और साल तुम्हारा इंतजार कर रहा है @ayushmannk. अपनी ऊर्जा और अच्छा काम बनाए रखो. बहुत सारा प्यार और लक. हैप्पी बर्थडे!"
इन सितारों के अलावा अभिनेता की पत्नी ताहिरा कश्यप ने स्पेशल गिफ्ट्स के साथ उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.