मुंबईः इंग्लैंड ने 'आसीसी वर्ल्ड कप 2019' के थ्रिलिंग फाइनल को जीत कर क्रिकेट की दुनिया में इतिहास रच दिया. इस धमाकेदार जीत के बाद पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस ने टीम इंग्लैंड को बधाइयां दी. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब कहां पीछे रहने वाले थे. बी-टाउन सेलेब्स ने अपने ही अंदाज में रिएक्शन दिए.
'इंगलैंड' ने वर्ल्ड कप के फाइनल में 'न्यूजीलैंड' के साथ हुए थ्रिलिंग मैच में अनएक्सपेक्टेड जीत हासिल कर दुनिया को चौंका दिया. इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर इंगलैंड के एफर्ट और क्रिकेट विश्व विजेता बनने पर बधाइयों की बाढ़ सी आ गई. बी-टाउन ने भी अपने अंदाज में इंग्लैंड को कॉन्गरेचुलेट किया.
अभिनेता वरूण धवन ने टवीट किया, "क्या वर्ल्ड कप फाइनल था. अविश्वसनीय, मेरी पूरी फैमिली जागी हुई थी. हू यू गोट."
एक्टर रितेश देशमुख ने भी इंगलैंड को बधाई दी लेकिन न्यूजीलैंड को 'द अनक्राउंड चैम्पस' कहते हुए पोस्ट किया, "क्रिकेट एट इट्स बेस्ट- एपिक वर्ल्ड कप #फाइनल्स- #इंग्लैंड द चैम्पियन्स ऑफ वर्ल्ड क्रिकेट को बधाई. लेकिन मेरे लिए @ब्लैक कैप्स वर्ल्ड कप 2019 के 'अनक्राउंड चैम्प्स' हैं. दे वर सो गुड."