दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बी-टाउन ने राम जेठमलानी को दी श्रद्धांजलि!

वेटरन क्रिमिनल लॉयर और केंद्रिय विधि मंत्री राम जेठमलानी जी का रविवार की सुबह निधन हुआ. देश समेत बॉलीवुड सेलेब्स ने देश के आईकोनिक फिगर के नुकसान पर शोक जताया.

btown

By

Published : Sep 8, 2019, 6:36 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 9:56 PM IST

नई दिल्लीः कई बॉलीवुड सेलेब्स ने सुप्रीम कोर्ट के वकील और पूर्व यूनियन मिनिस्टर राम जेठमलानी के देहांत पर शोक जताया.


वकील के परिवार के अनुसार, जेठमलानी जी ने रविवार को देश की राजधानी दिल्ली में सुबह 7.45 पर आखिरी सांस ली. उनकी उम्र 95 साल की थी.

फिल्ममेकर महेश भट्ट ने अपने ट्वीटर हैंडल पर वेटरन वकील को ट्रीब्यूट पेश करते हुए लिखा, "आसमानों को भी तारों को बाय करना सीखना चाहिए. मेरी जिंदगी बदलने के लिए मैं आपका शुक्रिया करता हूं सर. राम जेठमलानी 95 की उम्र में चले गए."

पढे़ं- बीटाउन ने बिहार में नीलगाय कि निर्मम हत्या का किया विरोध

एक्टर-फिल्ममेकर-सिंगर फरहान अख्तर जो अपनी अपकमिंग फिल्म 'द स्काई इज पिंक' का टोरंटो में वर्ल्ड प्रीमियर की तैयारी कर रहे हैं, उन्होंने जेठमलानी जी के साथ बिताए वक्त को याद किया.अभिनेता ने लिखा, "रेस्ट इन पीस #राम जेठमलानी जी. आपके साथ चर्चा करते हुए बिताए वक्त की याद हमेशा मेरे जेहन में है. परिवार को संताव्ना."
अपने इंस्टाग्राम अभिनेत्री सोहा अली खान ने अपने काबिल वकील और अपने पति कुणाल खेमू के साथ फोटो शेयर की.फोटो को कैप्शन देते हुए अभिनेत्री लिखती हैं, "आज हमने सबसे काबिल वकील को खो दिया, घूमंतू और रिबेल."
जेठमलानी जी को एक्नोलेज करते हुए एक्टर निमर्त कौर ने ट्वीट किया, "बडे़ होते हुए आप चाहे इंडिया के जिस भी कोने में हो अगर लॉ पढ़ रहे हैं तो इस प्रोफेशन में एक नाम तो जरूर आता है वह है राम जेठमलानी. उनके उम्दा काम के लिए उन्हें सैल्यूट. #आरआईपी राम जेठमलानी जी."
1988 में जेठमलानी राज्य सभा के मेंबर बने थे. बाद में उन्होंने बतौर लॉ मिनिस्टर और अर्बन डेवलप्मेंट मिनिस्टर के रूप में अटल जी की सरकार में काम किया. राम बार काउंसिल के चेयरमैन भी रहे हैं.जेठमलानी जो देश के सबसे मंहगे वकील थे, उन्होंने सितंबर 2017 में अपना रिटायर्मेंट अनाउंस किया था.
Last Updated : Sep 29, 2019, 9:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details