मुंबई :चाहे कोई भी त्योहार हो, बॉलीवुड की हस्तियां उन पर बधाई देने वालों में हमेशा सबसे आगे रही हैं. बुधवार को ओणम त्योहार के मौके पर सोशल मीडिया पर लोगों को खुशी और समृद्धि की शुभकामनाएं दी.
ओणम मुख्य रूप से केरल का त्यौहार है जो कि बड़ी श्रद्धा और धूम-धाम से मनाया जाता है. लोग घरों को फूल और रंगोली से सजाते हैं और अपने घर में सुख-शांति की कामना करते हैं. इसी अवसर पर केरल की मशहूर नौका प्रतियोगिता भी होती है जो कि विश्व प्रसिद्ध है. महिलाएं-बच्चे-बूढ़े सभी इस त्योहार को दिल से मनाते हैं. इस मौके पर घरों में अच्छे-अच्छे पकवान और मिष्ठान बनते हैं.
फिल्मी सितारों ने इस मौके पर अपनी शुभकामनाएं इस प्रकार दी :
⦁ अजय देवगन ने इस मौके पर एक कथकली कलाकार की तस्वीर के साथ त्योहार पर होने वाली बोट रेस गतिविधि का प्रदर्शन करते हुए ओणम की शुभकामनाएं दी. वहीं कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा- "HappyOnam"