दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बॉलीवुड हस्तियों ने इस अंदाज में दी ओणम की शुभकामनाएं - मलाइका अरोड़ा

बॉलीवुड सितारों जैसे अजय देवगन, काजोल और मलाइका अरोड़ा ने बुधवार को ओणम त्योहार के मौके पर लोगों को खुशी और समृद्धि की शुभकामनाएं दी.

B-town extends wishes on Onam!

By

Published : Sep 12, 2019, 12:46 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 7:59 AM IST

मुंबई :चाहे कोई भी त्योहार हो, बॉलीवुड की हस्तियां उन पर बधाई देने वालों में हमेशा सबसे आगे रही हैं. बुधवार को ओणम त्योहार के मौके पर सोशल मीडिया पर लोगों को खुशी और समृद्धि की शुभकामनाएं दी.



ओणम मुख्य रूप से केरल का त्यौहार है जो कि बड़ी श्रद्धा और धूम-धाम से मनाया जाता है. लोग घरों को फूल और रंगोली से सजाते हैं और अपने घर में सुख-शांति की कामना करते हैं. इसी अवसर पर केरल की मशहूर नौका प्रतियोगिता भी होती है जो कि विश्व प्रसिद्ध है. महिलाएं-बच्चे-बूढ़े सभी इस त्योहार को दिल से मनाते हैं. इस मौके पर घरों में अच्छे-अच्छे पकवान और मिष्ठान बनते हैं.

फिल्मी सितारों ने इस मौके पर अपनी शुभकामनाएं इस प्रकार दी :

⦁ अजय देवगन ने इस मौके पर एक कथकली कलाकार की तस्वीर के साथ त्योहार पर होने वाली बोट रेस गतिविधि का प्रदर्शन करते हुए ओणम की शुभकामनाएं दी. वहीं कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा- "HappyOnam"

⦁ वहीं, अभिनेता के अलावा, उनकी पत्नी काजोल ने भी त्योहार पर अपने फैंस को शुभकामनाएं दी. वहीं कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा- "ओणम का प्यारा त्योहार आपके जीवन में अधिक खुशियां लाये! # हैप्पी ओणम."
⦁ मलाइका अरोड़ा ने भी त्योहार को चिह्नित करने के लिए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फूलों से बनी एक तस्वीर साझा की.

⦁ अर्जुन कपूर ने ट्वीट किया, "ओणम के इस शुभ अवसर पर सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं! आशा है कि आप सभी को आगे एक शानदार वर्ष होगा .."

⦁ केरल की समृद्ध और विविध संस्कृति को परिभाषित करते हुए फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की और लिखा, "ओणम के अवसर पर, सभी को सुख, शांति और समृद्धि की शुभकामनाएं. #HappyOnam।"

Last Updated : Sep 30, 2019, 7:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details