दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बी-टाउन ने की JNU हिंसा की आलोचना - जेएनयू हिंसा

रितेश देशमुख, शबाना आजमी, दीया मिर्जा समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने जेएनयू हिंसा की आलोचना की है. जेएनयू में बीते रविवार मास्क पहने गुंडों ने घुसकर स्टूडेंट्स और टीचर्स पर बर्बर हमले किए.

ETVbharat
बी-टाउन ने की JNU हिंसा की आलोचना

By

Published : Jan 6, 2020, 12:40 PM IST

Updated : Jan 6, 2020, 12:58 PM IST

मुंबईः कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज जिनमें रितेश देशमुख, शबाना आजमी, स्वरा भास्कर और पूजा भट्ट आदि शामिल हैं, उन्होंने बीते दिन जवाहर लाल नेहरू(जेएनयू) में मास्क पहनी भीड़ द्वारा स्टूडेंट्स और टीचर्स पर हुए हमले की कड़ी आलोचना की है.

इस पूरी घटना को भयावह कहते हुए अभिनेता रितेश देशमुख ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'तुम्हें अपना चेहरा छुपाने की क्या जरूरत है? क्योंकि तुम जानते हो तुम गलत, इल्लिगल और सजा के लायक काम कर रहे हो. मास्क पहने गुंडों को भीड़ द्वारा स्टूडेंट्स और टीचर्स पर भयावह हमले होता देखने में कोई गर्व की बात नहीं है, जेएनयू में जो हुआ नहीं बर्दाश्त किया जा सकता है न ही किया जाना चाहिए.'

अभिनेता की पत्नी और अभिनेत्री जिनेलिया देशमुख ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर जेएनयू स्टूडेंट्स पर अटैक की आलोचना की. अभिनेत्री ने लिखा, 'मास्क पहने गुंडों को जेएनयू में घुसकर स्टूडेंट्स और टीचर्स को बुरी तरह मारने वाले विजुअल्स देखकर पूरी तरह डिस्टर्ब्ड हूं. पुलिस से अपील है कि इनकी पहचान करें और न्याय दिलाएं.'
जेएनयू की स्टूडेंट रह चुकीं अभिनेत्री स्वरा भास्कर इस मुद्दे पर शुरुआत से ही अपनी आवाज उठाती रही हैं.
अभिनेत्री ने वीडियो ट्वीट किया और लिखा, 'JNUSU प्रेजिंडेंट आइशी घोष को कथित एबीवीपी गुंडो ने मारा है... यह अटैक चल रहा है @delhipolice वसंत कुंज थाना 1 किमी से भी कम की दूरी पर है.... तुम ऐसा क्यों होने दे रहे हो??'

पढे़ं- ऑस्ट्रेलिया की जंगलों में आग : बॉलीवुड डीवाज ने लोगों से की बचाव की अपील

अभिनेत्री ने वीडियो में जेएनयू स्टूडेंट्स से बड़ी संख्या में मुख्य गेट तक पहुंचने की अपील की है. उन्होंने यह भी बताया कि उनके माता-पिता कैंपस में ही रहते हैं.

वेटरन अभिनेत्री शबाना आजमी ने स्वरा का वीडियो शेयर किया और कहा, 'यह शॉक से भी परे है.. आलोचना काफी नहीं है.. इन गुंडों के खिलाफ अभी एक्शन लेने की जरूरत है.'

अभिनेत्री दीया मिर्जा ने दिल्ली पुलिस के सामने बहुत कठोर सवाल रखा, ट्वीट में लिखा, 'ऐसा कब तक होने दिया जाएगा... कब तक आप लोग अंधे बने रहोगेययय कब तक निहत्थों पर धर्म और राजनीति के नाम पर हमले होते रहेंगे. बस अब बस. @delhipolice.'

'पिंक' अभिनेत्री तापसी पन्नू ने इस पूरी घटना कता एक वीडियो शेयर किया और ट्वीट लिखा, 'जहां हम अपने भविष्य को बनता हुआ देखना चाहते हैं उस जगह पर ऐसी हालत है. यह और डरावना होता जा रहा है. इसे क्षति को ठीक करना नामुमकिन है. वहां क्या हो रहा है, क्या हमें ऐसा ही देखने को मिलेगा... बहुत दुखद.'
रविवार की शाम, करीब 18 से ज्यादा छात्र जिनमें जेएनयूएसयू प्रेजिडेंट इशी घोष को भारी चोटें आई और उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर में ले जाया गया. जेएनयू में मास्क पहने गुंडों ने वहां के प्रोफेसर्स और छात्रों पर लाठी और रॉड से अटैक किया.इनपुट्स- एएनआई
Last Updated : Jan 6, 2020, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details