दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

फोनी से तबाह हुए घर आवास....बी-टाउन सेलेब्स ने की मदद की आग्रह! - फोनी

'फोनी' के चलते ओडिशा में लोगों के घर आवास तबाह हो गए. जिसके लिए बॉलीवुड हस्तियों ने अपने प्रशंसकों से प्रभावित राज्य के लिए दान देने का आग्रह किया है.

Pic Courtesy: File Photo

By

Published : May 6, 2019, 1:04 PM IST

Updated : May 6, 2019, 1:54 PM IST

मुंबई : चक्रवाती तूफान 'फोनी' ने शुक्रवार को ओडिशा में कहर बरपाया. एक तरफ जहां इस तूफान के चलते कई घर तबाह हो गए. वहीं अब बॉलीवुड हस्तियों ने अपने प्रशंसकों से प्रभावित राज्य के लिए दान देने का आग्रह किया है.

जी हां!...लगभग 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ फानी ने राज्य में तबाही मचा दी. जिसके बाद बड़े पैमाने पर राहत और बचाव कार्य शुरू हो गए हैं. लोगों की जागरूकता बढ़ाने के लिए, बी-टाउन सेलेब्स आगे आए है और अपने प्रशंसक को ओडिशा के लिए दान करने के लिए कह रहे हैं.
सोशल मीडिया के जरिए कई हस्तियों ने अपने विचार साझा किए. जिनमें से राजकुमार राव, अभिषेक बच्चन, टाइगर श्रॉफ, दिशा पटानी, वरुण धवन, बोमन ईरानी, माधुरी दीक्षित, तापसी पन्नू, भूमि पेडनेकर, सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​जैसी कई बॉलीवुड हस्तियों ने प्रार्थना की और चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों के लिए कामना की.
Last Updated : May 6, 2019, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details