फोनी से तबाह हुए घर आवास....बी-टाउन सेलेब्स ने की मदद की आग्रह! - फोनी
'फोनी' के चलते ओडिशा में लोगों के घर आवास तबाह हो गए. जिसके लिए बॉलीवुड हस्तियों ने अपने प्रशंसकों से प्रभावित राज्य के लिए दान देने का आग्रह किया है.
Pic Courtesy: File Photo
मुंबई : चक्रवाती तूफान 'फोनी' ने शुक्रवार को ओडिशा में कहर बरपाया. एक तरफ जहां इस तूफान के चलते कई घर तबाह हो गए. वहीं अब बॉलीवुड हस्तियों ने अपने प्रशंसकों से प्रभावित राज्य के लिए दान देने का आग्रह किया है.
Last Updated : May 6, 2019, 1:54 PM IST