दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

दिग्गज फिल्मकार जे.ओम प्रकाश के निधन पर बॉलीवुड ने जताया शोक - J. Om Prakash

प्रकाश को 70 और 80 के दशक में 'अ' अक्षर से शुरू हुए उनके कई सदाबहार फिल्मों के लिए आज भी याद किया जाता है. जिनमें 'आयी मिलन की बेला', 'आया सावन झूम के' और 'आप की कसम' शामिल हैं.

Hrithik Roshan's maternal grandfather

By

Published : Aug 7, 2019, 6:32 PM IST

मुंबई: दिग्गज फिल्मकार और बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन के नाना जे.ओम प्रकाश के निधन की खबर आने के बाद हिंदी फिल्म जगत के कई हस्तियों ने सोशल मीडिया के सहारे अपना शोक व्यक्त किया.

प्रकाश को 70 और 80 के दशक में 'अ' अक्षर से शुरू हुए उनके कई सदाबहार फिल्मों के लिए आज भी याद किया जाता है. जिनमें 'आयी मिलन की बेला', 'आया सावन झूम के' और 'आप की कसम' शामिल हैं.

प्रकाश ने बुधवार को अपने आवास पर आखिरी सांस ली. वह 92 साल के थे.

उनके परिवार के करीबी और मशहूर पत्रकार इंद्रमोहन सिंह पन्नू ने आईएएनएस को बताया, "महिला-केंद्रित फिल्में बनाना, इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के एक महत्वपूर्ण कार्य और इंडस्ट्री के अन्य कार्यो के साथ वह अपने पूरे करियर में काफी सक्रिय रहे."

आइए देखते हैं उनके निधन पर बॉलीवुड सेलेब्स ने किस तरह की प्रतिक्रियाएं दी:

अमिताभ बच्चन ने लिखा, "श्रेष्ठता के निर्देशक, निर्माता जे.ओम प्रकाश आज सुबह चल बसे. वह एक दयावान और मिलनसार व्यक्ति थे. मेरे पड़ोसी, ऋतिक के नाना। दुखद! उनकी आत्मा के लिए प्रार्थना करता हूं."

जिमी शेरगिल ने टवीट किया, "आरआईपी सुषमा स्वराज जी, आरआईपी जे.ओम प्रकाश जी. परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं..ईश्वर आपको इस अपूरणीय क्षति को झेलने की ताकत प्रदान करें."
कविता कृष्णमूर्ति ने लिखा, "श्री जे.ओम प्रकाश के निधन के बारे में सुनकर बेहद दुख हुआ. वह एक महान निर्माता और फिल्मकार थे. उनकी आत्मा को शांति मिलें."
रणवीर शौरी ने टवीट किया, "बहुत ही बुरी खबर. हिंदी फिल्म उद्योग के वरिष्ठ सदस्यों में से एक जे.ओम प्रकाश चल बसे. उनके परिवार और मित्रों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. आरआईपी. सम्मान."
कुणाल कोहली ने लिखा, "जे.ओम प्रकाश जी. एक किंवदंती फिल्मकार थे. आरआईपी सर. आप अपनी फिल्मों और सदाबहार नगमों से हमेशा जीवित रहेंगे। पविार के साथ मेरी प्रार्थना और संवेदना है."
बता दें कि जे ओमप्रकाश ने कई पंजाबी फिल्में भी बनाई है जिसमें 'आसरा प्यारा दा' को काफी वाह वाही मिली थी. फिल्ममेकर जे ओम प्रकाश ने अर्पण, भगवान दादा, अपनापन, आप की कसम, आशा, आस पास, आपके साथ, अजीब दास्तां है ये, अग्नि, आदमी और अप्सरा सहित कई फिल्मों को डायरेक्ट किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details