दिग्गज फिल्मकार जे.ओम प्रकाश के निधन पर बॉलीवुड ने जताया शोक - J. Om Prakash
प्रकाश को 70 और 80 के दशक में 'अ' अक्षर से शुरू हुए उनके कई सदाबहार फिल्मों के लिए आज भी याद किया जाता है. जिनमें 'आयी मिलन की बेला', 'आया सावन झूम के' और 'आप की कसम' शामिल हैं.
मुंबई: दिग्गज फिल्मकार और बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन के नाना जे.ओम प्रकाश के निधन की खबर आने के बाद हिंदी फिल्म जगत के कई हस्तियों ने सोशल मीडिया के सहारे अपना शोक व्यक्त किया.
प्रकाश को 70 और 80 के दशक में 'अ' अक्षर से शुरू हुए उनके कई सदाबहार फिल्मों के लिए आज भी याद किया जाता है. जिनमें 'आयी मिलन की बेला', 'आया सावन झूम के' और 'आप की कसम' शामिल हैं.
प्रकाश ने बुधवार को अपने आवास पर आखिरी सांस ली. वह 92 साल के थे.
उनके परिवार के करीबी और मशहूर पत्रकार इंद्रमोहन सिंह पन्नू ने आईएएनएस को बताया, "महिला-केंद्रित फिल्में बनाना, इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के एक महत्वपूर्ण कार्य और इंडस्ट्री के अन्य कार्यो के साथ वह अपने पूरे करियर में काफी सक्रिय रहे."
आइए देखते हैं उनके निधन पर बॉलीवुड सेलेब्स ने किस तरह की प्रतिक्रियाएं दी:
अमिताभ बच्चन ने लिखा, "श्रेष्ठता के निर्देशक, निर्माता जे.ओम प्रकाश आज सुबह चल बसे. वह एक दयावान और मिलनसार व्यक्ति थे. मेरे पड़ोसी, ऋतिक के नाना। दुखद! उनकी आत्मा के लिए प्रार्थना करता हूं."