दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बी-टाउन सेलेब्स ने अक्षय कुमार को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

अभिनेता अक्षय कुमार आज यानी 9 सितंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर अभिनेता के फैंस के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी उन्हें सोशल मीडिया के जरिए जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

.
.

By

Published : Sep 9, 2020, 5:23 PM IST

Updated : Sep 9, 2020, 5:29 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' कुमार यानी अक्षय कुमार आज 9 सितंबर को अपना बर्थडे स्कॉटलैंड में सेलिब्रेट कर रहे हैं. अभिनेता के इस स्पेशल डे पर उनके फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सितारे भी सोशल मीडिया के जरिए उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.

अजय देवगन ने एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए अक्षय को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं.

वहीं, करीना कपूर ने भी एक पुरानी तस्वीर शेयर की है, जिसमें अक्षय और करिश्मा नजर आ रहे हैं. जिसके साथ करीना ने लिखा कि मुझे तुम ऐसे ही याद रहते हो.

अक्षय कुमार के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री तापसी पन्नू ने लिखा कि मुझे आपसे धैर्य सीखना है.

.

वहीं, अनुष्का शर्मा ने भी अक्षय के साथ अपनी फिल्म से एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए जन्मदिन की बधाई दी है.

.

कियारा आडवाणी ने फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' के सेट से अक्षय कुमार की एक तस्वीर शेयर करते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.

.

वहीं, परिणीति चोपड़ा ने अक्षय के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए अक्षय को अपना फेवरेट को-स्टार बताया है.

सोनम कपूर ने भी फिल्म 'पैड मैन' से अपनी और अक्षय कुमार की एक तस्वीर शेयर करते हुए जन्मदिन की बधाई दी है.

फिल्म 'बेल बॉटम' के निर्माता जैकी भगनानी ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे अक्षय कुमार सर! आप हमेशा से मेरे लिए प्रेरणा रहे हैं. मैं काफी भाग्यशाली रहा हूं कि आपको करीब से जानने और इतना कुछ सीखने को मिला. आपकी ऊर्जा, सकारात्मकता, आशावादी दृष्टिकोण, विचारधारा, टीम भावना, कार्य नैतिकता बिल्कुल अचूक है. मुझे हमेशा मार्गदर्शन देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. आपको ढेर सारा प्यार.

इसके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा और हुमा कुरैशी ने भी अक्षय को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

.
Last Updated : Sep 9, 2020, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details