मुंबई : बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई. जिसके बाद से ही सोशल मीडिया हो या टीवी चैनल्स हर जगह महानायक अमिताभ बच्चन छाए हुए हैं. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. इस खबर के बाद से ही लगातार ट्विटर पर अमिताभ बच्चन के लिए बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. फैंस ही नहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी इस मौके पर काफी भावुक नजर आ रहे हैं.
सूचना एंव प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी साझा की. उन्होंने लिखा, 'महानायक अमिताभ बच्चन जिन्होंने 2 पीढ़ियों के लिए मनोरंजन और प्रेरणा दी है, उन्हें # दादा साहब पुरस्कार के लिए सर्वसम्मति से चुना गया है. पूरा देश और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय खुश है. उन्हें मेरी हार्दिक बधाई. @ narendramodi @SrBachchan'
अब इस ट्वीट के बाद अनिल कपूर ने भी अपनी खुशी को ट्वीट करके जाहिर किया है. अनिल कपूर ने लिखा, 'इस लेजंड के बिना भारतीय सिनेमा का उल्लेख नहीं हो सकता. उन्होंने हर रोल के साथ सिनेमा को रीडिफाइन किया है और उनके अनगिनत योगदान के लिए वह हर प्रशंसा के हकदार हैं! बधाई!'