मुंबईः शाहरूख खान के फिल्म के एक फेमस डायलॉग की आखिरी लाइनें हैं, 'अगर एंड में सबकुछ ठीक नहीं होता, तो वह दी एंड नहीं, पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त.' इसी स्पीरिट के साथ बी-टाउन सेलेब्स ने ईसरो को चंद्रायन 2 की कोशिश के लिए सराहा है. तो आज का आपके फेवरेट स्टार्स का ट्वीट टुडे समर्पित है ईसरो की बेहतरीन कोशिश के नाम...
आइए डालते हैं बॉलीवुड सितारों के ट्वीट पर एक नजर
- अभिनेता वरूण धवन ने इसरो की इस मेहनत और इसरो टीम की लाजवाब कोशिश को अपने ट्वीट में सराहा है.
अभिनेता ने अपने ट्वीट में लिखा, "टीम इसरो का सम्मान, आपके पास हिम्मत है और पूरा देश और हमें आप पर पूरा यकीन है."
- एस म्यूजिशियन एआर रहमान ने अपने आज के ट्वीट में इसरो को सपोर्ट किया साथ होने की बात कही.
म्यूजिशियन अपने ट्वीट में लिखते हैं, "हम सब आपके साथ हैं इसरो. #इंडिया विथ इसरो #प्राउड ऑफ इसरो."
- लंडन में अपनी अपकमिंग फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' की शूटिंग में बिजी अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने देश से बाहर होते हुए भी देश की स्पेस एजेंसी की शानदार कोशिश पर उन्हें सपोर्ट करते हुए आज का अपना ट्वीट किया.
अभिनेत्री ने ट्वीटर पर लिखा, "आज नहीं तो, कल तो पक्का होगा. @ISRO और उनकी कोशिशों पर गर्व है."
- बॉलीवुड के संजू बाबा ने पीएम नरेंद्र मोदी को शब्दों को इस्तेमाल करते हुए इसरो के साइंटिस्टों को सपोर्ट किया.
एक्टर संजय दत्त ने ट्वीट किया, "@isro के मजबूत और यादगार कोशिश से चकित और गौरवान्वित हूं. एक राष्ट्र के रूप में हम आपके साथ उम्मीद लिए खड़े हैं! जैसा कि @narendramodi जी ने भी जिक्र किया- ऐसे लम्हे हिम्मत दिखाने के होते हैं और हम हिम्मत हैं. #चंद्रायन2 #इसरो."
- अभिनेता अर्जुन कपूर ने इस ख्वाब को जल्द पूरा होने की कामना के साथ इसरो के सपोर्ट में अपना टवीट लिखा.
अभिनेता लिखते हैं, "हम इस सपने को सच होता हुआ जल्दी जरूर देखेंगे! हमें यकीन दिलाने के लिए शुक्रिया. हमें आप पर गर्व है @isro."
- अभिनेता रणदीप हुड्डा ने देश के मिसाइल मैन और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम आजाद के कोटेशन वाली तस्वीर अपने ट्वीटर पर पोस्ट करते हुए इसरो के चेयरपर्सन के सिवान के लिए सराहना भरा हुए ट्वीट किया.
अभिनेता अपने ट्वीट में लिखते हैं, "फेलियर अंत नहीं है #प्राउड ऑफ इसरो #सिवान सर हमारे दिलों में हैं #इसरो दोबारा करेगा.. बेहतर करेगा #प्राउड इंडियन #जय हिंद."