दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

पंजाबी गायक बी प्राक जल्द बनने वाले हैं पिता - सुपरहिट गाना फिलहाल सीक्वल गायक बी प्राक

'केसरी' और 'बाटला हाउस' जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों के गानों को अपनी आवाज से सजा चुके पंजाबी गायक बी प्राक ने अपने फैंस को एक गुड न्यूज दी है. वो यह कि सिंगर जल्द ही पिता बनने वाले हैं. बी प्राक ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी के साथ की एक तस्वीर शेयर कर इस खुश खबरी को फैंस के साथ शेयर किया.

Popular Punjabi singer B Praak father
Popular Punjabi singer B Praak father

By

Published : Jun 24, 2020, 5:59 PM IST

चंडीगढ़: लोकप्रिय पंजाबी गायक बी प्राक जल्द ही पिता बनने वाले हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों के साथ यह खबर साझा की.

बी प्राक ने पोस्ट में लिखा, "हे बेबी. मॉमी और डैडी आपका इंतजार कर रहे हैं."

गायक ने अपनी पत्नी मीरा का भी शुक्रिया अदा किया. उन्होंने लिखा, "धन्यवाद मीरू. खूबसूरत मम्मी, हॉट डैडी."

इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी के साथ की एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए प्राक के साथ रोमांटिक पोज दे रही हैं.

गायिका और अभिनेत्री नूपुर सैनन ने कमेंट किया, "बधाई हो."

अभिनेता गौरव गेरा ने लिखा, "शुभकामनाएं और आशीर्वाद."

बी प्राक अब अपने सुपरहिट गाने 'फिलहाल' के सीक्वल के साथ आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस गाने के वीडियो में अक्षय कुमार और नूपुर सैनन भी हैं.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details