मुंबईः सुपरस्टार आयुष्मान खुराना हालिया फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में गे किरदार निभा कर सराहना हासिल करने के बाद एक बार फिर फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा के साथ काम करने वाले हैं.
2018 की फिल्म 'आर्टिकल 15' के बाद आयुष्मान और अनुभव आगामी एक्शन-थ्रिलर फिल्म में दूसरी बार कोलैबोरेशन कर रहे हैं. फिल्म का टाइटल अभी तक नहीं चुना गया है. फिल्म 16 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी साझा की. क्रिटिक ने ट्वीट में लिखा, 'यह आधिकारिक है... #मुल्क #आर्टिकल 15 और #थप्पड़ के बाद अनुभव सिन्हा एक्शन-थ्रिलर(अनटाइटल्ड) में आयुष्मान खुराना को निर्देशित करने वाले हैं... 16 अक्टूबर, 2020 में रिलीज. अनुभन सिन्हा और आयुष्मान क्रिटिकली अकलेम्ड और सक्सेफुल 'आर्किटल 15' के बाद फिर साथ रहे हैं.'
पढ़ें- अंग्रेजी मीडियम: इरफान-राधिका की फादर-डॉटर बॉन्डिंग दर्शकों को आई पसंद