दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

फर्स्ट वीकेंड बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट : 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' ने पहले वीकेंड में 'भूत' को पछाड़ा - शुभ मंगल ज्यादा सावधान फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन

अच्छी ओपनिंग के साथ शुरू हुई 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' और 'भूतः द हॉन्टेड शिप' का बॉक्स ऑफिस क्लैश पहले वीकेंड में साफ होता नजर आ रहा है. फर्स्ट वीकेंड में विक्की की हॉरर-थ्रिलर आयुष्मान की कॉमेडी-ड्रामा से काफी पिछड़ गई है.

ETVbharat
फर्स्ट वीकेंड बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट : 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' ने पहले वीकेंड में 'भूत' को पछाड़ा

By

Published : Feb 24, 2020, 4:42 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 10:06 AM IST

मुंबईः दो सुपरस्टार्स की बड़ी रिलीज का क्लैश अब एकतरफा होता दिख रहा है. पहले वीकेंड में आयुष्मान खुराना की 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' ने अपने कलेक्शन में बढ़त बनाए रखी, वहीं विक्की कौशल की 'भूतः द हॉन्टेड शिप' को कलेक्शन की बराबरी करने में बहुत मुश्किलें उठानी पड़ी.

पहले वीकेंड के खत्म होने तक 'शुभ मंगल ज्यादा सावाधान' ने जहां 32.66 करोड़ का अच्छा कलेक्शन जुटाया, वहीं 'भूतः द हॉन्टेड शिप' सिर्फ 16. 36 करोड़ की ही कमाई कर पाई.

हॉरर जोनर होने की वजह से भी शायद भूत के कलेक्शन पर असर पड़ा हो, लेकिन अभी तक की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों को विक्की की हॉरर-थ्रिलर से ज्यादा आयुष्मान की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म पसंद आई है.

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने दोनों फिल्मों के वीकेंड कलेक्शन रिपोर्ट को सोशल मीडिया पर साझा किया.

पढ़ें- बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' और 'भूत' ने धमाल मचाते हुए की शानदार ओपनिंग

9.55 करोड़ की बेहतरीन ओपनिंग के साथ शुरू हुई 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' ने शनिवार को 11.08 करोड़ और रविवार को 12.03 करोड़ का कलेक्शन किया.

जबकि 5.10 करोड़ की अच्छी ओपनिंग के साथ रिलीज हुई 'भूतः द हॉन्टेड शिप' वीकेंड पर अपनी रफ्तार तेज नहीं कर पाई और शनिवार को 5.52 करोड़ और रविवार को सिर्फ 5. 74 करोड़ का कलेक्शन जुटा पाई.

हितेश केवल्या के निर्देशन में बनीं फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में आयुष्मान के अलावा जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, गजराज राव, मानवी गागरू और पंखुड़ी अवस्थी भी अहम किरदारों में हैं.

करण जौहर द्वारा निर्मित और भानु प्रताप सिंह द्वारा निर्देशत भूत में विक्की के साथ आशुतोष राणा और भूमि पेडनेकर अहम किरदार निभा रहे हैं.

क्रिटिक ने दोनों स्टार्स के फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन की तुलना भी की है जिससे पता चलता है कि आयुष्मान के लिए शुभ मंगल ज्यादा सावधान अब तक का चौथा बड़ा वीकेंड रहा है जबकि विक्की के लिए यह तीसरा बड़ा वीकेंड कलेक्शन है.

Last Updated : Mar 2, 2020, 10:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details