दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

आयुष्मान ने फैन के लिए गाया 'हैप्पी बर्थडे' सॉन्ग, बेटी ने की थी मां के लिए स्पेशल रिक्वेस्ट - आयुष्मान खुराना हैप्पी बर्थडे सॉन्ग

आयुष्मान को अपनी फैन मोना शाह की बेटियों से खास रिक्वेस्ट आई कि सुपरस्टार उनकी मां के जन्मदिन पर उन्हें विश करें. तो अपनी फैन को खुश करने के लिए अभिनेता ने गिटार बजाते हुए 'हैप्पी बर्थडे' सॉन्ग गाया.

ETVbharat
आयुष्मान ने फैन के लिए गाया 'हैप्पी बर्थडे' सॉन्ग, बेटी ने की थी मां के लिए स्पेशल रिक्वेस्ट

By

Published : Apr 7, 2020, 8:52 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना ने अपनी एक फैन के लिए 'हैप्पी बर्थडे' सॉन्ग गाया और वो भी गिटार को बजाते हुए. दरअसल जिन महिला का जन्मदिन है उनकी बेटियों ने सुपरस्टार से अपनी मां के दिन को खास बनाने के लिए विनती की थी.

अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर वीडियो भी साझा किया. जिसमें वह मोना शाह को उनके 49वें जन्मदिन पर गिटार के साथ 'हैप्पी बर्थडे' सॉन्ग गाकर शुभकामनाएं दे रहे हैं.

अभिनेता ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'हां, हम क्वारंटाइन में हैं. हां, हम लॉकडाउन में हैं. लेकिन हम हमेशा खुद में खुशी के छोटे-छोटे मौके ढूंढ सकते हैं. आज, मुझे @janvi_12 और @kavya_08 की स्पेशल रिक्वेस्ट आई कि उनकी मां @monakshah71 अपना 49वां जन्मदिन परिवार के साथ मना रही हैं. मोना मैम यह आपके लिए है.... पी.एस- मुझे अचानक से केक खाने की इच्छा हो रही है.'

कोविड-19 के दौरान लॉकडाउन के बीच महिला का जन्मदिन आया है और इस यादगार पल की बधाई अभिनेता ने भी मैसेज करके दी. उन्होंने कहा, 'यह आपका पहला और आखिरी क्वारंटाइन जन्मदिन है. इसके बाद हर जन्मदिन हमेशा परिवार के साथ नहीं होगा और न ही दोस्तों के साथ.. तो, हैप्पी बर्थडे...'

पढ़ें- ऋतिक जैसी डांसर बनना चाहती हैं नोरा फतेही

इससे पहले, मोना शाह की बेटियों--जानवी और काव्या ने सोशल मीडिया पर सुपरस्टार से रिक्वेस्ट की थी कि वे उनकी मां को जन्मदिन पर विश कर दें क्योंकि वे आयुष्मान की बहुत बड़ी फैन हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details