मुंबईः आयुष्मान खुराना ने मंगलवार को अपनी और अमिताभ बच्चन को-स्टारर फिल्म 'गुलाबो सिताबो' की पहली झलक सोशल मीडिया पर साझा की.
35 वर्षीय अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक क्लिप पोस्ट किया जिसमें देसी भाषा के साथ एक वॉइस ओवर है और स्क्रीन पर दो बकरियां टहलती हुई नजर आ रही है.
वॉइस ओवर कहता है, 'पहले सबको नमस्ते करिए, सलाम करिए, सस्त्रियकाल करिए.'
फिर वह गुलाबो सिताबो को इंट्रोड्यूस कराते हुए कहता है, 'ये है गुलाबो और ये भाई सिताबो हैं... ये रहने वाली हैं हजरतगंज वाली... और ये अमीनाबाद वाली गड़बड़झाले की रहने वाली है... चांदनी चौक की टहलने वाली... ये बड़ी होशियार है, वो बड़ी चालाक है.' इस आवाज के साथ दो बकरियां स्क्रीन पर घूम रही हैं और फिर अंत में फिल्म का टाइटल 'गुलाबो सिताबो' और टैगलाइन 'एक प्राइजलेस जोड़ी' स्क्रीन पर नजर आता है.