दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

आयुष्मान होमटाउन में शूटिंग के बावजूद होटल में ठहरे - not living with family

आयुष्मान खुराना अभी अपने होमटाउन चंडीगढ़ में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. होमटाउन में रहने के बावजूद वह होटल में रह रहे हैं. आयुष्मान ने कोविड-19 महामारी को घर पर ना रुकने की वजह बताई है.

Ayushmann reveals why he is not living with family despite shooting in hometown
आयुष्मान होमटाउन में शूटिंग के बावजूद होटल में ठहरे

By

Published : Nov 3, 2020, 5:33 PM IST

Updated : Nov 3, 2020, 5:57 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना अभी अपने होमटाउन चंडीगढ़ में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. आयुष्मान ने कोविड-19 महामारी को घर पर ना रुकने की वजह बताई है.

उन्होंने कहा, "महामारी के दौरान बहुत ज्यादा सावधानियां बरत रहा हूं और हर संभव प्रयास कर रहा हूं, जिससे अपने परिवार सहित खुद को वायरस की चपेट में आने से बचा सकूं. मेरी वजह से मेरी पत्नी और बच्चों पर मुश्किलें नहीं आनी चाहिए. चंडीगढ़ में मेरे माता-पिता हैं, उनकी भी सुरक्षा का ख्याल है. उन्हें भी सेफ रहना चाहिए. इंडस्ट्री को दोबारा पटरी पर लाने के लिए मैं अपना योगदान देना चाहता हूं, लेकिन साथ में परिवार को भी वायरस से बचाकर रखना चाहता हूं."

आयुष्मान की इस फिल्म का नाम 'चंडीगढ़ करे आशिकी' है, जो अभिषेक कपूर के निर्देशन में बन रही है. फिल्म में वाणी कपूर भी हैं.

हाल ही में अभिनेता ने फिल्म के सेट से एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर साझा की थी, जिसमें वह फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर और उनकी सह-कलाकार वाणी कपूर के साथ एक सोफे पर बैठे हुए दिखाई दिए थे.

पढ़ें :जनवरी 2021 में शुरू होगी 'बच्चन पांडे' की शूटिंग, साथ नजर आएंगे अक्षय-कृति

वर्कफ्रंट की बात करें तो आयुष्मान आखिरी बार 'गुलाबो सिताबो' में नजर आए थें. इसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था. फिल्म थियेटर्स में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी.

(इनपुट - आईएएनएस)

Last Updated : Nov 3, 2020, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details