मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना अभी अपने होमटाउन चंडीगढ़ में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. आयुष्मान ने कोविड-19 महामारी को घर पर ना रुकने की वजह बताई है.
उन्होंने कहा, "महामारी के दौरान बहुत ज्यादा सावधानियां बरत रहा हूं और हर संभव प्रयास कर रहा हूं, जिससे अपने परिवार सहित खुद को वायरस की चपेट में आने से बचा सकूं. मेरी वजह से मेरी पत्नी और बच्चों पर मुश्किलें नहीं आनी चाहिए. चंडीगढ़ में मेरे माता-पिता हैं, उनकी भी सुरक्षा का ख्याल है. उन्हें भी सेफ रहना चाहिए. इंडस्ट्री को दोबारा पटरी पर लाने के लिए मैं अपना योगदान देना चाहता हूं, लेकिन साथ में परिवार को भी वायरस से बचाकर रखना चाहता हूं."
आयुष्मान की इस फिल्म का नाम 'चंडीगढ़ करे आशिकी' है, जो अभिषेक कपूर के निर्देशन में बन रही है. फिल्म में वाणी कपूर भी हैं.