मुंबई : अभिनेता आयुष्मान खुराना इस बात को लेकर बहुत खुश हैं कि उनकी फिल्म 'बाला' इंडो-जर्मन फिल्म वीक का हिस्सा है.
आयुष्मान ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर लिखा कि उन्हें यह घोषणा करते हुए अत्यंत खुशी है रही है कि 'बाला' इंडो-जर्मन फिल्म वीक का हिस्सा है.
अमर कौशिक के निर्देशन में बनी 'बाला' में आयुष्मान खुराना के अलावा यामी गौतम और भूमि पेडनेकर भी अहम भूमिका में हैं.
यामी ने भी 'बाला' को इस फिल्म वीक में शामिल किए जाने पर खुशी जाहिर की है. 24 सितंबर को बर्लिन में इंडो-जर्मन फिल्म वीक शुरू हुआ है. 27 और 28 सितंबर को आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर और यामी गौतम की हिट फिल्म 'बाला' की स्क्रीनिंग रखी गई है.