'ड्रीम गर्ल' का मजेदार ट्रेलर रिलीज, हंसते-हंसते हो जाएंगे लोट-पोट - Ayushmann Next Film Trailer
आयुष्मान खुराना की आगामी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जो काफी मजेदार नज़र आ रहा है. फिल्म 13 सितंबर 2019 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी.
मुंबई: अपनी शानदार एक्टिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके एक्टर आयुष्मान खुराना जल्द ही फिल्म 'ड्रीम गर्ल' में नज़र आने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जिससे देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि अभिनेता फिर से अपनी एक्टिंग का जादू चलाने के लिए तैयार हैं.
2 मिनट 52 सेकंड के इस ट्रेलर की शुरूआत होती है स्टेज पर रामायण से. जिसमें आयुष्मान सीता बने नज़र आ रहे हैं. इसके बाद वह पूजा नाम की लड़की की आवाज बनाकर सभी से फोन पर बात करते नज़र आ रहे हैं.
ट्रेलर काफी मजेदार है जिसे देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म फुल एंटरटेनिंग होने वाली है. फिल्म में आयुष्मान के साथ नुसरत बरूचा नजर आने वाली है. जिनकी झलक ट्रेलर में भी देखने को मिली है.
एकता कपूर द्वारा निर्मित और राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित फिल्म 'ड्रीम गर्ल' 13 सितंबर 2019 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.