दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मुझे गे रोल निभाने पर दोबारा सोचने को कहा गया था : आयुष्मान - आयुष्मान खुराना को गे रोल

आगामी फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर गे (समलैंगिक पुरूष) किरदार निभाने वाले आयुष्मान खुराना को गे रोल निभाने पर दोबारा सोचने के लिए कहा गया था. अभिनेता पहले लीड हीरो हैं जो स्क्रीन पर गे किरदार निभा रहे हैं.

ETVbharat
मुझे गे रोल निभाने पर दोबारा सोचने को कहा गया था : आयुष्मान

By

Published : Jan 29, 2020, 11:04 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 9:23 AM IST

मुंबई: अभिनेता आयुष्मान खुराना फिलहाल अपनी अगली फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं और उनका कहना है कि हिंदी फिल्म जगत के कई लोगों ने पर्दे पर गे (समलैंगिक पुरुष) का किरदार निभाने के उनके फैसले पर उन्हें दोबारा सोचने को कहा था.

आयुष्मान ने कहा, 'मैं जो कुछ भी हूं, अपने परिवार की वजह से हूं. वे हमेशा मुझे अपना सपोर्ट देते रहे हैं और उन्हीं के चलते मैं अपनी जिंदगी के अहम फैसले ले पाया हूं. जब मैंने फिल्मों में आने का फैसला लिया तो वे एक चट्टान की तरह मेरे साथ खड़े रहे.'

उन्होंने आगे कहा, 'जब मैंने यह फैसला लिया कि मेरी फिल्में समाज की रूढ़िवादी सोच को तोड़ने वाली विषयों पर आधारित होंगी, तो उन्होंने इस पर भी मुझे अपना समर्थन दिया और इस पर लोग क्या कहेंगे, इस बारे में कभी भी न सोचने को कहा.'

पढ़ें- एनएसयूआई ने की सलमान के गोवा जाने पर बैन की मांग, कहा- माफी मांगे एक्टर

आयुष्मान ने आगे कहा कि इंडस्ट्री के कई लोगों ने पर्दे पर समलैंगिक शख्स की भूमिका को निभाने के उनके फैसले पर दोबारा सोचने को भी कहा.

उन्होंने कहा, 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' मेरी जिंदगी के सबसे अहम फैसलों में से एक है. इंडस्ट्री से कई सारे लोगों ने मुझे इस पर दोबारा सोचने को कहा, क्योंकि किसी भी लीड हीरो ने पर्दे पर कभी भी समलैंगिक शख्स के किरदार को नहीं निभाया है, लेकिन मुझे पता था कि इस सोच को बदलने की जरूरत है और यही वह समय है. मुझे किसी तरह से बस यह पता था कि मुझे यह करना ही है और मैंने ऐसा करने की ठान ली.'

'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में अभिनेता के अलावा जीतेंद्र कुमार भी गे की भूमिका में हैं, इन स्टार्स के अलावा गजराज राव, नीना गुप्ता और मानवी गागरू अहम रोल्स में हैं. हितेश केवल्य के निर्देशन में बनी फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होगी.इनपुट्स- आईएएनएस
Last Updated : Feb 28, 2020, 9:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details