मुंबई :आयुष्मान खुराना स्टारर 'चंडीगढ़ करे आशिकी' 9 जुलाई को थियेटर में रिलीज होने के लिए तैयार है. अभिषेक कपूर ने इस रोमांटिक ड्रामा का निर्देशन किया है.
मालूम हो कि इस फिल्म में आयुष्मान खुराना एक एथलीट का किरदार निभा रहे हैं. वाणी कपूर इस फिल्म में आयुष्मान के साथ नजर आने वाली हैं.
पढ़ें : ओडिया फिल्म 'कलीर अतीत' ऑस्कर की रेस में हुई शामिल
इस फिल्म को भूषण कुमार और प्रज्ञा कपूर द्वारा प्रोड्यूस किया गया है.
गौरतलब है कि फिल्म का निर्माण अक्टूबर में कोरोनो वायरस महामारी के बीच शुरू हुआ था और टीम ने चंडीगढ़ में लगभग 48 दिनों में फिल्म को पूरा कर लिया था.
पढ़ें : अगले साल होली पर रिलीज होगी श्रद्धा-रणबीर की अनटाइटल्ड फिल्म
फिल्म शेड्यूल को एक ही बार में खत्म करने के लिए टीम की सराहना करते हुए निर्माताओं ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, 'निर्देशक अभिषेक कपूर की फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' महामारी के समय 2 महीने से भी कम समय में बनने वाली भारतीय फिल्मों में से एक बन गई है.'