'आर्टिकल 15' का टीजर हुआ रिलीज, संविधान का पाठ पढ़ाते नज़र आए आयुष्मान - Anubhav Sinha investigative drama
आयुष्मान खुराना की फिल्म 'आर्टिकल 15' का टीजर रिलीज हो गया है. सच्ची घटनाओं पर आधारित इस फिल्म का टीजर बेहद दमदार है, जिसमें आयुष्मान पुलिस अफसर के किरदार में संविधान का पाठ पढ़ाते नज़र आ रहे हैं.
!['आर्टिकल 15' का टीजर हुआ रिलीज, संविधान का पाठ पढ़ाते नज़र आए आयुष्मान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3396989-421-3396989-1558957213069.jpg)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने पिछले साल 'बधाई हो' और 'अंधाधुन' जैसी सुपरहिट फिल्में दीं. अब एक बार फिर वह अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं. अपनी फिल्मों के साथ एक्सपेरिमेंट करने वाले आयुष्मान फिल्म 'आर्टिकल 15' में एक पुलिस अफसर के किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है.
टीजर में आयुष्मान दबंग अवतार में संविधान के बारे में बताते नज़र आ रहे हैं. वह हमें संविधान की वो बातें याद कराते हुए दिख रहे हैं, जो हमने स्कूल में पढ़ी थीं. जिसमें धर्म, नस्ल, जाति, लिंग, जन्मस्थान या इनमें से किसी भी आधार पर राज्य अपने किसी भी नागरिक से कोई भेदभाव नहीं करेगा.
फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है. फिल्म में उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुए रेप केस को दिखाया जाएगा. इस घिनौने अपराध पर उस वक्त बहुत सवाल उठे थे और ये देश में सुर्खियां बन गया था. टीजर में इस घिनौने रेप केस की झलकियां और इस दौरान चल रही कार्रवाई को दर्शाया गया है.
टीजर आने से पहले आयुष्मान ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया था. ये एक क्लोजअप फोटो है, जिसमें आयुष्मान आंखों पर टिन्टेड चश्मा लगाए नजर आ रहे हैं. अगर आप ध्यान से देखेंगे तो उनके चश्मे में एक तरह पेड़ पर फांसी पर लटकी दो लड़कियां हैं, वहीं दूसरी तरफ गुस्से में आवाज उठाते लोग दिख रहे हैं. इस पोस्टर पर लिखा था, 'फर्क बहुत कर लिया, अब फर्क लाएंगे.'