दिल्ली

delhi

आयुष्मान और रकुल प्रीत ने शुरू की 'डॉक्टर जी' की शूटिंग

By

Published : Apr 5, 2021, 6:28 PM IST

आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह ने फिल्म डॉक्टर जी की शूटिंग शुरू कर दी है. दोनों कलाकारो ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी.

Ayushmann Khurrana, Rakul Preet begin Doctor G shoot
आयुष्मान और रकुल प्रीत ने शुरू की 'डॉक्टर जी' की शूटिंग

हैदराबाद :आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह ने फिल्म डॉक्टर जी की शूटिंग शुरू कर दी है. यह पहली बार होगा जब आयुष्मान और रकुल प्रीत एक साथ स्क्रीन साझा करेंगे.

रकुल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म की स्क्रिप्ट की फोटो पोस्ट कर के लिखा डॉक्टर जी शुरू हो रही है.

आयुष्मान और रकुल प्रीत ने शुरू की 'डॉक्टर जी' की शूटिंग

आयुष्मान ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म की स्क्रिप्ट की फोटो पोस्ट की है जिस पर लिखा हुआ है आयुष्मान खुराना एज डॉ. उदय गुप्ता. फिल्म का निर्देशन अनुभूति कश्यप कर रही हैं.

आयुष्मान और रकुल प्रीत ने शुरू की 'डॉक्टर जी' की शूटिंग

पढ़ें :'अनेक' में कटी भौंहे रखना आयुष्मान का था आईडिया

फिल्म की डायरेक्टर अनुभूति इससे पहले मिनी सीरीज 'अफसोस' और शॉर्ट फिल्म 'मोई मरजानी' बना चुकी हैं.

'डॉक्टर जी' की कहानी सुमित सक्सेना, विशाल वाघ और सौरभ भारत ने लिखी है. दिलचस्प बात यह है कि सौरभ भारत डॉक्टर से लेखक बने हैं, उन्होंने अपने मेडिकल कॉलेज के जीवन के अनुभवों से प्रेरणा ले कर यह कहानी लिखी है.

पढ़ें :वेडिंग एनिवर्सरी पर आयुष्मान ने पत्नी ताहिरा के लिए लिखा स्पेशल नोट

सुमित सक्सेना जिन्होंने 'लस्ट स्टोरीज' और 'प्यार का पंचनामा' लिखी है, उन्होंने इस फिल्म के संवाद लिखे हैं. बता दें कि आयुष्मान फिल्म 'बरेली की बर्फी' और 'बधाई हो' जैसी हिट फिल्मों के बाद तीसरी बार जंगली पिक्चर्स के साथ काम करने जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details