हैदराबाद :आयुष्मान खुराना अभिनेता और गायक होने के साथ-साथ लेखक भी हैं. वह कविताएं लिखते हैं और जीवन को लेकर अपने विचार सोशल मीडिया पर शेयर भी करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने प्रसिद्धि को लेकर अपने विचार को साझा किया है. उनका मानना है कि प्रसिद्धि इंसान को अकेला बना देती है.
बता दें कि बुधवार को एक्टर ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो के साथ एक नोट भी पोस्ट किया है. नोट में उन्होंने प्रसिद्धि के बारे में बात करते हुए लिखा, 'प्रसिद्धि की दुनिया में आजादी नहीं है. ऐसा लगता है जैसे आप एक कमरे में हैं जिसमें कम जगह है, कम समय है, कम संचार, कम दोस्त हैं. और कमरे के बाहर भीड़ है, जो लगातार दरवाजा खटखटा रही है, अंदर आना चाहती है.'
पढ़ें : बेटे के जन्मदिन पर आयुष्मान खुराना ने दिया खास संदेश
उन्होंने आगे लिखा, 'जब प्रसिद्धि खत्म हो जाएगी, आप कमरे में फिर अकेले हो जाएंगे, अधिक समय, अतिरिक्त बड़ी जगह, बहुत कम दोस्तों के साथ. फर्क सिर्फ इतना होगा कि कोई भी बाहर से दस्तक नहीं दे रहा होगा.'
एक्टर के पोस्ट से साफ पता चलता है कि भले ही वह फिलहाल प्रसिद्धि के शिखर पर हैं लेकिन प्रसिद्धि खोने के बाद की दुनिया का भी उन्हें भली-भांती से अंदाजा है. शायद यही वजह है कि प्रसिद्धि कभी उनके सिर चढ़ कर नहीं बोलती है.
पढ़ें :ज्यादा से ज्यादा नए फिल्म निर्देशकों के साथ काम करना चाहता हूं : आयुष्मान
वर्क फ्रंट की बात करें तो आयुष्मान जल्द ही अपनी आगामी फिल्म डॉक्टर जी की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. अभिनेता ने अनुभव सिन्हा की फिल्म अनेक की शूटिंग पूरी कर ली है. इसके अलावा वह अभिषेक कपूर की फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी में भी नजर आने वाले हैं.