मुंबईः बॉलीवुड में 8 साल पूरे करने पर अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अपने फिल्मी सफर को शानदार और रोमांचक जैसे शब्दों के साथ परिभाषित किया. 'विक्की डोनर' से अपने फिल्मी सफर की शुरूआत करने वाले युवा स्टार अब तक करीब 18 फिल्मों में नजर आ चुके हैं जिसमें से ज्यादातर हिट या सुपरहिट हैं, और सभी ने दर्शकों के मन पर छाप छोड़ी है.
'विक्की डोनर' अभिनेता ने अपने करियर के बारे में कहा, 'यह सुखद, शानदार और रोमांचक 8 साल रहे हैं और मैं कुछ भी बदलना नहीं चाहूंगा. मैं बस यूनिवर्स का शुक्रगुजार हूं मेरा सपना पूरा करवाने के लिए.'
अभिनेता ने आगे कहा, 'यह आसान नहीं था, इसमें आंसू हैं और कभी-कभी हताशा भी लेकिन यह सुपर एक्साइटिंग तो रहा है, इसमें कोई शक नहीं है.'
34 वर्षीय अभिनेता ने शोबिज में नया होते हुए भी हासिल हुई कामयाबी के लिए इंडस्ट्री का शुक्रिया अदा किया.
उन्होंने कहा, 'मैं इंडस्ट्री का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझसे जैसे आउटसाइर का खुली बाहों से स्वागत किया, मैं उन सभी कमाल के फिल्म निर्माताओं का भी आभारी हूं जिन्होंने मुझे अपनी कहानियों का हिस्सा बनाया क्योंकि मैं आज जो भी हूं उन्हीं की बदौलत हूं.'