दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

आयुष्मान के बॉलीवुड में पूरे हुए 8 साल : 'सुखद, शानदार और रोमांचक' रहा सफर - आयुष्मान खुराना के 8 साल

'विक्की डोनर' से अपनी करियर की शुरूआत करने वाले सुपरस्टार आयुष्मान खुराना ने आज बॉलीवुड में अपने 8 साल पूरे कर लिए हैं. अपने इस सफर को उन्होंने 'सुखद, शानदार और रोमांचक' कहा है!

ETVbharat
आयुष्मान के बॉलीवुड में पूरे हुए 8 साल : 'सुखद, शानदार और रोमांचक' रहा सफर

By

Published : Apr 20, 2020, 1:58 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड में 8 साल पूरे करने पर अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अपने फिल्मी सफर को शानदार और रोमांचक जैसे शब्दों के साथ परिभाषित किया. 'विक्की डोनर' से अपने फिल्मी सफर की शुरूआत करने वाले युवा स्टार अब तक करीब 18 फिल्मों में नजर आ चुके हैं जिसमें से ज्यादातर हिट या सुपरहिट हैं, और सभी ने दर्शकों के मन पर छाप छोड़ी है.

'विक्की डोनर' अभिनेता ने अपने करियर के बारे में कहा, 'यह सुखद, शानदार और रोमांचक 8 साल रहे हैं और मैं कुछ भी बदलना नहीं चाहूंगा. मैं बस यूनिवर्स का शुक्रगुजार हूं मेरा सपना पूरा करवाने के लिए.'

अभिनेता ने आगे कहा, 'यह आसान नहीं था, इसमें आंसू हैं और कभी-कभी हताशा भी लेकिन यह सुपर एक्साइटिंग तो रहा है, इसमें कोई शक नहीं है.'

34 वर्षीय अभिनेता ने शोबिज में नया होते हुए भी हासिल हुई कामयाबी के लिए इंडस्ट्री का शुक्रिया अदा किया.

उन्होंने कहा, 'मैं इंडस्ट्री का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझसे जैसे आउटसाइर का खुली बाहों से स्वागत किया, मैं उन सभी कमाल के फिल्म निर्माताओं का भी आभारी हूं जिन्होंने मुझे अपनी कहानियों का हिस्सा बनाया क्योंकि मैं आज जो भी हूं उन्हीं की बदौलत हूं.'

अभिनेता ने इतने प्यार और सपोर्ट के लिए दर्शकों और फैंस का भी शुक्रिया अदा किया.

उन्होंने लिखा, 'मैं दर्शकों का भी बहुत ज्यादा शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मेरे काम को प्यार दिया और मेरे फिल्मों के चुनावों को इतने दिल से सराहा. मैंने उन्हीं से सीखा कि कब मैं बहुत अच्छी कंटेंट आधारित स्क्रिप्ट चुन रहा हूं और कब मैं डगमगाया हूं.'

आयुष्मान ने 2012 में शूजित सिरकार की हिट फिल्म 'विक्की डोनर' से बॉलीवुड में कदम रखा था और अब तक वह 'बाला', 'शुभ मंगल सावधान', 'ड्रीम गर्ल', 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान', 'अंधाधुन', 'बधाई हो', 'आर्टिकल 15', 'दम लगा के हईशा' और 'बरेली की बर्फी' जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं.

पढ़ें- 'विक्की डोनर' को पूरे हुए 8 साल, आयुष्मान को दिलाई थी अभिनेता की पहचान

अभिनेता की स्क्रीन परफॉरमेंस को दर्शकों ने तो दिल से सराहा ही, क्रिटिक्स भी उनके काम के मुरीद है, और यही वजह है कि उन्हें बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details