मुंबईः सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्में बनाने के लिए मशहूर निर्माता-निर्देशक अनुभव सिन्हा के अगले प्रोजेक्ट में अभिनेता आयुष्मान खुराना लीड रोल में होंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिन्हा के साथ 'आर्टिकल 15' में नजर आए खुराना अब निर्देशक की अगली पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'अनेक' में काम करेंगे.
फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद ने अपने कॉलम में अभिनेता और निर्देशक के अगले प्रोजेक्ट के बारे में बताया. क्रिटिक द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक फिल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरू होगी.
दोनों सेलिब्रिटीज के फिल्म फ्रंट की बात करें तो, आयुष्मान खुराना की एक और सोशल-ड्रामा फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' आज ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.
पढ़ें- 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' के मेकर्स को बड़ा झटका, दुबई और यूएई में फिल्म पर बैन
होमोसेक्सुएलिटी पर आधारित फिल्म में आयुष्मान खुराना पहली बार गे किरदार निभा रहे हैं और उनका साथ दिया वेब वर्ल्ड के मशहूर कलाकार जितेंद्र कुमार ने. फिल्म में गजराज राव और नीना गुप्ता की हिट जोड़ी के अलावा पंखुड़ी अवस्थी और मानवी गागरू भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.
हितेश केवल्य के निर्देशन में बनी फिल्म 2017 की आयुष्मान-भूमि स्टारर 'शुभ मंगल सावधान' का सीक्वल है.
वहीं अनुभव सिन्हा भी आगामी शुक्रवार को अपनी सोशल-ड्रामा फिल्म 'थप्पड़' रिलीज करने जा रहे हैं. तापसी पन्नू स्टारर फिल्म में मुख्य रूप से घरेलू हिंसा का मुद्दा उठाया गया है.
कई अवॉर्ड्स से सम्मानित हो चुकी 'आर्टिकल 15' में निर्देशक और अभिनेता के बेजोड़ काम की झलक लोगों ने देख ली है, अब लोगों में आगामी फिल्म 'अनेक' के लिए भी काफी उत्सुकता है.