दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ऐसी फिल्में चुनता हूं जिसे पूरा परिवार साथ देखे : आयुष्मान खुराना - Ayushmann Khurrana updates

आयुष्मान खुराना का कहना है कि वह हमेशा ऐसी फिल्में चुनते हैं, जिसे पूरा परिवार एक साथ बैठकर देख सके. उन्होंने कहा एक मनोरंजक होने के नाते मैं अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचना और उनका मनोरंजन करना पसंद करूंगा.

Ayushmann Khurrana, Ayushmann Khurrana news, Ayushmann Khurrana updates, Ayushmann Khurrana choose films whole family can go watch
Courtesy: IANS

By

Published : Jan 19, 2020, 6:34 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना का कहना है कि वह हमेशा ऐसी फिल्में चुनते हैं, जिसे थिएटर में बैठकर पूरा परिवार साथ में देख सके. आयुष्मान फिलहाल अपनी आगामी फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' की तैयारियों में जुटे हुए हैं.

पढ़ें: रणवीर सिंह ने 83 से शेयर किया एक और लुक पोस्टर, सैयद किरमानी बने नजर आए साहिल खट्टर

आयुष्मान ने कहा, 'एक मनोरंजक होने के नाते मैं अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचना और उनका मनोरंजन करना पसंद करूंगा. मैं ऐसी फिल्में चुनता हूं, जिसे पूरा परिवार थिएटर में साथ में बैठकर देख सके. एक कलाकार के तौर पर उन्हें आपकी फिल्मों का आंनद लेते और विचार-विमर्श व अमल करने लायक एक संदेश अपने साथ घर ले जाते हुए देखने से बेहतर आनंद कुछ और हो ही नहीं सकता है.'

'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में आयुष्मान एक समलैंगिक आदमी की भूमिका में नजर आएंगे और उनका कहना है कि यह फिल्म दर्शकों का मनोरंजन करेगी.

वर्कफ्रंट की बात करें तो, आयुष्मान आखिरी बार 'बाला' में नजर आए थे. जिसने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया. फिल्म में भूमि पेडनेकर और यामी गौतम ने भी अभिनय किया था. फिल्म को दर्शकों और आलोचकों दोनों से समान रूप से सकारात्मक समीक्षा मिली.

इसके बाद, अभिनेता आनंद एल राय की 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में नजर आएंगे. फिल्म में नीना गुप्ता, गजराज राव और जितेंद्र कुमार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में होंगे. वह अमिताभ बच्चन के साथ उनकी अगली फिल्म, 'गुलाबो सीताबो' में स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए भी दिखाई देंगे.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details