मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना का कहना है कि वह हमेशा ऐसी फिल्में चुनते हैं, जिसे थिएटर में बैठकर पूरा परिवार साथ में देख सके. आयुष्मान फिलहाल अपनी आगामी फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' की तैयारियों में जुटे हुए हैं.
पढ़ें: रणवीर सिंह ने 83 से शेयर किया एक और लुक पोस्टर, सैयद किरमानी बने नजर आए साहिल खट्टर
आयुष्मान ने कहा, 'एक मनोरंजक होने के नाते मैं अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचना और उनका मनोरंजन करना पसंद करूंगा. मैं ऐसी फिल्में चुनता हूं, जिसे पूरा परिवार थिएटर में साथ में बैठकर देख सके. एक कलाकार के तौर पर उन्हें आपकी फिल्मों का आंनद लेते और विचार-विमर्श व अमल करने लायक एक संदेश अपने साथ घर ले जाते हुए देखने से बेहतर आनंद कुछ और हो ही नहीं सकता है.'