वाराणसीः बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने मंगलवार को अपनी लंबे समय की इच्छा पूरी कर ली. उन्होंने वाराणसी के दशाश्मेव घाट पर विधिवत तरीके से गंगा आरती की.
अपने पहले गंगा आरती के अनुभव के बारे में बताते हुए आयुष्मान ने कहा, 'वाराणसी में पहली बार गंगा आरती करना मेरे लिए बहुत भावुक पल था. मैं हमेशा से यह पल जीना चाहता था और अपने कॉलेज के समय से मैं इस बारे में सोचता था. मैं खुश हूं कि हर चीज ने मेरी गंगा आरती करने की इच्छा को पूरा करने में मदद की. मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा. मैं बहुत ही शांत, जादुई और आत्मीय महसूस कर रहा था.'
अपनी फिल्मों की रिलीज से पहले रूहानी जगहों पर जाने के अपने अजीब इत्तेफाक को स्पीरिचुअल बताते हुए कहा, 'मैं खुद को काफी स्पीरिचुअल मानता हूं कि मेरी पिछली कुछ फिल्मों की रिलीज से पहले ऐसी पवित्र जगहों पर जाने का खूबसूरत इत्तेफाक मेरे साथ हुआ है. ड्रीम गर्ल की रिलीज से पहले मैं लालबाग में था, बधाई हो से पहले वैश्नो देवी में. यह खूबसूरत इत्तेफाक है और उम्मीद है कि आगे भी ऐसा होगा.'
आयुष्मान खुराना का सपना हुआ पूरा, वाराणसी के घाट पर की गंगा आरती - आयुष्मान खुराना का गंगा आरती का सपना हुआ पूरा
आयुष्मान खुराना ने हाल ही में फेमस गंगा आरती में हिस्सा लिया. एक्टर ने कहा कि इस आध्यात्मिक पल का अनुभव उनके कॉलेज के दिनों का सपना था.
Ayushmann Khurrana fulfils his long-time wish in Varanasi
पढ़ें- गंगा आरती में पहुंचे आयुष्मान खुराना, गंगा मइया को किया जल अर्पण
आयुष्मान खुराना इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'बाला' की प्रमोशन और अपनी फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' की शूटिंग के बीच इधर से उधर कर रहे हैं.