मुंबईः एक्टर आयुष्मान खुराना की लेटेस्ट फिल्म 'ड्रीम गर्ल' ने बॉक्स-ऑफिस पर शतक लगाया और इसी के साथ अभिनेता ने लगातार 6 हिट्स दिए हैं. अभिनेता ने कहा कि यह उनके लिए अच्छा पल है कि वह जब भी स्क्रीन पर आते हैं तो वह 100 करोड़ कमाने के प्रेशर में कभी फिल्म नहीं की है.
आयुष्मान खुराना ने दिए लगातार 6 हिट्स, अब अभिनेता पर है प्रेशर - आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना इस वक्त अपने करियर में कामयाबी की उचाइयों पर हैं और उनकी फिल्में लगातार हिट हो रहीं हैं. मसाला फिल्मों से अलग सिनेमा करने वाले के रूप में इमेज बनाने वाले एक्टर को अब लगातार अच्छा और अलग सिनेमा पेश करने का प्रेशर है.
आयुष्मान की पहली 100 करोड़ क्लब वाली फिल्म बधाई हो रही और उसके बाद अभिनेता ने बॉक्स-ऑफिस पर हमेशा ही जीत हासिल की है.
आयुष्मान ने कहा, '100 करोड़ के क्लब में एक और फिल्म का होना बिलकुल मेरे लिए खुशी का मौका है लेकिन मैंने स्क्रीन पर कभी भी 100 करोड़ का सोच कर काम नहीं किया. बतौर आर्टिस्ट, मैं कभी भी काम को लेकर समझौता नहीं करूंगा.'
अभिनेता ने आगे जोड़ा, 'मैं हर बार असली कंटेंट के साथ स्क्रीन पर वापस आना चाहता हूं. मैं अच्छा सिनेमा करके कामयाब हुआ हूं, ऐसी फिल्मों ने मुकाम हासिल किया क्योंकि वे बहुत अच्छे से लिखी गईं थीं और उन्हें उतने ही बेहतर तरीके से पेश किया गया.'
'ड्रीम गर्ल' टेक्निकली आयुष्मान की पहली कॉमेडी फिल्म है. उन्होंने कहा, 'ड्रीम गर्ल मेरी अलग तरह की कॉमेडी करने का प्रयास था और मैं खुश हूं कि पूरे देश से इस तरह का प्यार और सराहना मिली.'
पढ़ें- 'बाला' की रिलीज डेट में हुआ बदलाव, अब इस दिन आएगी फिल्म
आयुष्मान हमेशा ही क्वालिटी कंटेंट चुनने की कोशिश करते हैं जो अलग और मनोरंजक हो. इस बारे में बोलते हुए अभिनेता ने कहा, 'यह समय अलग तरह के सिनेमा का हैं न कि वही रूटीन और फॉर्मुला बेस्ड.'अभिनेता खुद को बेस्ट फिल्में चुनने वाले के रूप में स्थापित करना चाहते हैं.अभिनेता ने आगे कहा, 'मुझे जो अच्छा लगेगा वैसा सिनेमा मैं करता जाऊंगा. आज, अच्छा सिनेमा बॉक्स-ऑफिस पर अच्छा कमा रहीं हैं. दर्शक आज क्वालिटी को अहमियत देंगे. तो हां, लगातार 6 हिट्स के बाद, दर्शकों को अच्छा सिनेमा देने का प्रेशर बहुत ज्यादा है.'आयुष्मान खुराना का सक्सेस मंत्र अच्छी और अलग किस्म की स्क्रिप्ट चुनना रहा है और अभिनेता ने कहा कि आगे भी वह स्टोरीज सेलेक्शन के टाइम अपनी फीलिंग पर यकीन करेंगे. 'विकी डोनर' एक्टर ने कहा, 'मुझे लगता है मैं स्क्रिप्ट्स चुनते समय अपने अंदर की आवाज सुनूं क्योंकि वही मुझे हिट्स और खुशी दिलाता है.'