मुंबई : हालिया फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' की कामयाबी के बाद सोमवार को अभिनेता आयुष्मान खुराना ने कहा कि उनकी फिल्में लगातार हिट हो रही हैं और वह अलग तरह का सिनेमा भी बना रहे हैं, यह उन्हें भरपूर खुशी देता है.
'आर्टिकल 15' अभिनेता ने कहा, 'लगतार 8 हिट फिल्में देकर अच्छा लगता है, लेकिन उतनी खुशी इस बात की है कि इस पूरे प्रोसेस में दर्शकों के लिए अलग और अहम सिनेमा देने की कोशिश कर रहे हैं.'
अभिनेता ने आगे कहा, 'इन फिल्मों का अनुभव रचनात्मक तौर पर बहुत शानदार रहा है और इसने मुझे ज्यादा सोचने वाला, ज्यादा संवेदनशील और एक बेहतर इंसान बनाया है.'
अभिनेता ने इस बात का भी खुलासा किया कि वह आगे भी अलग तरह की फिल्मों को बनाते रहेंगे. उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा आर्टिकल 15 और शुभ मंगल ज्यादा सावधान जैसी एक्सपेरीमेंटल फिल्में करता रहूंगा और समाज से अपील भी करूंगा कि खुले दिमाग से यह फिल्में देखें.'
अभिनेता के मुताबिक, 'इन फिल्मों की कामयाबी यह है कि आज ये बन रही हैं और दर्शक उसकी सराहना भी कर रहे हैं. मेरे लिए, बतौर एंटरटेनर ये फिल्में बहुत मायने रखती हैं क्योंकि मैं हर फिल्म के साथ एक मैसेज देना चाहता हूं ताकि समाज में बातचीत शुरू हो.'
अभिनेता ने 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में दिखाए गए होमोसेक्सुएलिटी वाले प्यार के बारे में भी बात की और कहा, 'मैं शुभ मंगल ज्यादा सावधान की कामयाबी से बहुत खुश हूं, यह मेरे यकीन को और बढ़ा देता है कि मुझे अपने रास्ते पर चलते रहना चाहिए, अलग और ऐसी फिल्में बनानी चाहिए जो कि भारतीयों और भारत की सच्चाई को दिखाए.'
शाहरुख के बेटे अबराम ने बनाया स्केच, सामने आई तस्वीर
पिछले 3 सालों में आयुष्मान ने अपनी तरह की फिल्मों के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर लगातार हिट्स दिए हैं, जिनमें 'आर्टिकल 15', 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान', 'बधाई हो', 'ड्रीम गर्ल' और 'बाला' शामिल है.
(इनपुट्स- एएनआई)