दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

चंडीगढ़ में शूटिंग करने को लेकर रोमांचित हैं आयुष्मान खुराना - आयुष्मान खुराना अपकमिंग फिल्म

अभिनेता आयुष्मान खुराना का कहना है कि चंडीगढ़ और उनके गृहनगर के लोगों ने उन्हें उनके स्कूल के दिनों से बहुत प्यार और विश्वास दिया है, जब उन्होंने थिएटर करना शुरू किया था. ऐसे में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग अपने गृहनगर चंडीगढ़ में करने को लेकर काफी उत्साहित हैं.

Ayushmann Khurrana excited to shoot Chandigarh Kare Aashiqui in hometown
चंडीगढ़ में शूटिंग करने को लेकर रोमांचित हैं आयुष्मान खुराना

By

Published : Oct 24, 2020, 9:57 AM IST

Updated : Oct 24, 2020, 10:19 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग अपने गृहनगर चंडीगढ़ में कर रहे हैं और इस बात को लेकर वह बेहद रोमांचित हैं. उनका कहना है कि यह प्रक्रिया उनके लिए बहुत खास है.

आयुष्मान ने कहा, "यह उल्लेखनीय है कि यह पहली बार होगा जब मैं चंडीगढ़ में शूटिंग कर रहा हूं. यह प्रक्रिया बेहद खास होने जा रही है और मैं इस अनुभव के हर सेकंड का लुत्फ लेने जा रहा हूं."

उन्होंने कहा, "चंडीगढ़ वह शहर है जिसने मुझे अभिनेता बनने के जुनून को साकार करने के लिए पंख दिए."

आयुष्मान कहते हैं कि चंडीगढ़ और उनके गृहनगर के लोगों ने उन्हें बहुत प्यार और विश्वास दिया है, जब उन्होंने थिएटर करना शुरू किया था. उन्होंने कहा कि एक अभिनेता बनने का बीज यहां रोपा गया था.

हाल ही में अभिनेता ने फिल्म के सेट से एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर साझा की थी, जिसमें वह फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर और उनकी सह-कलाकार वाणी कपूर के साथ एक सोफे पर बैठे हुए दिखाई दिए थे.

मालूम हो कि इस फिल्म में आयुष्मान खुराना एक एथलीट का किरदार निभा रहे हैं. एक्टर ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा था, "अगला पड़ाव, पहली बार मेरे होमटाउन चंडीगढ़ में. अभिषेक कपूर की आनंदमय प्रगतिशील लव स्टोरी 'चंडीगढ़ करे आशिकी' का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित."

यह फिल्म भूषण कुमार और प्रज्ञा कपूर द्वारा प्रोड्यूस की जाएगी. इस मजेदार लव स्टोरी का निर्देशन अभिषेक कपूर कर रहे हैं. आयुष्मान ने फिल्म के सेट से क्लैपर बोर्ड की भी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है.

बता दें कि आयुष्मान सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होने अपनी पत्नी की किताब 'द 12 कमांडेंट्स ऑफ बीइंग ए वुमन' की प्रशंसा करते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.

पढ़ें : बॉलीवुड सेलेब्स ने कपिल देव के जल्द ठीक होने की कामना की

वर्कफ्रंट की बात करें तो आयुष्मान आखिरी बार 'गुलाबो सिताबो' में नजर आए थें. इसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था. फिल्म थियेटर्स में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी.

Last Updated : Oct 24, 2020, 10:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details