दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

आयुष्मान खुराना हैं 2020 के लिए एक्साइटेड! - गुलाबो सिताबो

बॉलीवुड के सुपरस्टार आयुष्मान खुराना लगातार सिल्वर स्क्रीन पर अपनी छाप छोड़ते जा रहे हैं और यही वजह है कि इस साल दो हिट्स और एक रिलीज के अलावा अगले साल भी उनकी लिस्ट में तीन रिलीज हैं, लेकिन इतने बिजी शेड्यूल के बावजूद अभिनेता पूरी तरह एक्साइटेड हैं.

ayushmann

By

Published : Oct 1, 2019, 7:53 AM IST

Updated : Oct 2, 2019, 5:10 PM IST

मुंबईः एक्टर आयुष्मान खुराना ने इस साल पहले ही दो बड़ी हिट फिल्में-- 'आर्टिकल 15' और 'ड्रीम गर्ल'-- दे दी हैं. उसके अलावा साल के अंत में अभिनेता एक और फिल्म 'बाला' के साथ वापस आ रहे हैं. अगले साल, वह फिर से तीन फिल्मों के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापस आएंगे, लेकिन इन सबके बावजूद अभिनेता उत्सुक हैं.


आयुष्मान, शूजित सिरकार की 'गुलाबो सिताबो' और आनंद एल. रॉय की 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में नजर आने वाले हैं और अभिनेता ने यह भी खुलासा किया कि एक और प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट होने वाली है जिसकी रिलीज भी अगले साल होगी.

पढ़ें- मंडुआडीह स्‍टेशन से इम्‍प्रेस हुए आयुष्‍मान खुराना, रेलवे ने कहा- 'शुक्रिया'

आयुष्मान बोले, 'थोड़ा हेक्टिक है लेकिन 2020 एक्साइटिंग भी होगा. मेरे पास कम से कम 3 रिलीज दोबारा से हैं और मैं दर्शकों को इन प्रोजेक्ट्स में नयापन दिखाने का इंतजार नहीं कर सकता. तीनों फिल्मों की स्क्रिप्ट काफी मजबूत है और तीनों कहानियों में बहुत अंतर है.'

2012 में 'विकी डोनर' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले अभिनेता ने आगे जोड़ते हुए कहा, 'मैंने हमेशा असली लोगों और उनकी जिंदगियों को अपनी फिल्मों का हीरो समझा है. अगले साल भी ऐसा ही होगा. इन रिलीज के साथ, मेरे पास शेयर करने के लिए कुछ एक्साइटिंग अनाउंसमेंट होंगी और मैं उनकी शूटिंग भी शुरू करूंगा. तो, मैं 2020 का इंतजार नहीं कर सकता. यह मेरा सिनेमा में सबसे बिजी साल होने वाला है.'

Last Updated : Oct 2, 2019, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details