मुंबई: अभिनेता आयुष्मान खुराना ने सात साल पहले बॉलीवुड में कदम रखा था और बीते दो सालों में उन्होंने ठीक इतनी ही संख्या में हिट फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन भी किया है. आयुष्मान की 13 फिल्मों में से नौ फिल्में हिट रही हैं. आयुष्मान की फिल्म 'बाला' ने रिलीज के पहले दिन 10.15 करोड़ रुपये की कमाई की, जो कि उनकी बाकी फिल्मों के मुकाबले सबसे अधिक है. वहीं 'बाला' से पहले आई फिल्म 'ड्रीम गर्ल' ने भी ओपनिंग डे पर 10.05 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
पढ़ें: हर कोई मुझे डार्क स्किन के साथ कैरेक्टर प्ले करने के लिए बहादुर कह रहा है: भूमि पेडनेकर
उनकी पहचान एक ऐसे अभिनेता के तौर पर बन चुकी है, जो ऑफबीट भूमिकाओं में पारंगत हैं. आयुष्मान खुराना बॉलीवुड में एक 'हिट मशीन' के रूप में उभरे हैं. अभिनेता ने साल 2012 में शूजीत सरकार की 'विक्की डोनर' के साथ हिंदी फिल्म जगत में प्रवेश किया था, उन्होंने अपने आकर्षण और स्क्रीन पर अपने शानदार प्रदर्शन से बहुत जल्द दर्शकों का दिल जीत लिया. स्पर्म डोनेशन और आर्टिफिशियल इंसेमिनेशन से जुड़ी धारणा पर आधारित इस फिल्म को बनाने में पांच करोड़ रुपये का बजट आया था और इसने 65 करोड़ रुपये कमाए थे.
इसके बाद आई उनकी फिल्म 'नौटंकी साला', 'बेवकूफियां', 'हवाईजादा', 'मेरी प्यारी बिंदू' दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाईं, लेकिन 'दम लगा के हईशा' ने सफलता के कदम चूमे. अभिनेता को जोखिम भरी भूमिकाएं निभाना रोमांचित करता है. वहीं एक के बाद एक हिट फिल्में देने से रोमांच और बढ़ता है.
हाल ही में मीडिया से मुखातिब होने के दौरान आयुष्मान ने कहा था, 'मुझे डर नहीं लगता है, लेकिन जब आप एक के बाद एक हिट फिल्में देते हैं, तो आपके फिल्म के निर्माता यह सोच कर आश्वस्त हो जाते हैं कि उनकी उस फिल्म की शुरुआत बॉक्स-ऑफिस पर अच्छी रहेगी, जिसमें मैं काम करूंगा. मेरे ख्याल से सफल फिल्मों का हिस्सा बनने के बाद आप अधिक निडर और अधिक आश्वस्त हो जाते हैं, क्योंकि आपको पता होता है कि आपका पिछला चयन सही साबित हुआ है. यह आपको अधिक जोखिम उठाने के लिए प्रेरित करता है.'