दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

आयुष्मान को लता मंगेशकर से मिला आशीर्वाद, सोशल मीडिया पर साझा की खुशी

लेजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर जी द्वारा 2018 की हिट फिल्म 'अंधाधुन' में सुपरस्टार आयुष्मान खुराना के परफॉरमेंस की तारीफ करने के बाद, अभिनेता ने सोशल मीडिया पर आभार भरा ट्वीट साझा किया है.

ETVbharat
आयुष्मान को लता मंगेशकर से मिला आशीर्वाद, सोशल मीडिया पर साझा की खुशी

By

Published : Feb 29, 2020, 7:45 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 11:54 PM IST

मुंबईः इस दशक की हिट मशीन आयुष्मान जिन्होंने अपनी हालिया फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है, उन्होंने ट्विटर पर लेजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर को तारीफ के लिए शुक्रिया कहा है.

शुक्रवार को साझा किए गए ट्वीटर में, लता जी ने 2018 की हिट फिल्म 'अंधाधुन' में खुराना के परफॉरमेंस की तारीफ की थी.

इसके जवाब में आयुष्मान ने शुक्रिया करते हुए लिखा, 'लता दी आपका यह कहना मेरे लिए बहुत मायने रखता है. आपके इस प्रोत्साहन के लिए ही शायद मैंने मेहनत की थी. आशीर्वाद के लिए शुक्रिया.'

श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित फिल्म में आयुष्मान के साथ तब्बू और राधिका आप्टे भी लीड रोल में थी. फिल्म की कहानी एक पियानिस्ट के बारे में है जो कि अपने संगीत पर ध्यान देने के लिए अंधा होने का नाटक करता है और कुछ घटनाओं के बाद एक पूर्व फिल्म अभिनेता के कत्ल में फंस जाता है.

पढ़ें- 'राधे' की रिलीज डेट तय, ईद पर आ रहे हैं मोस्ट वांटेड भाई

फिल्म में आयुष्मान और तब्बू के बीच की लड़ाई को सभी ने सराहा. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और कई अवॉर्ड्स भी जीते.

वहीं हाल ही में रिलीज हुई 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में होमोसेक्सुएलिटी जैसे संकीर्ण मुद्दे को उठाया गया है. पहली बार कोई लीड अभिनेता सिल्वर स्क्रीन पर गे किरदार में नजर आया है.

हितेश केवल्य के निर्देशन में बनी फिल्म में कॉमिक तरीके से होमोसेक्सुएलिटी के सामान्य होने की बात कही गई है. फिल्म में जितेंद्र कुमार ने दूसरे गे किरदार को निभाया है. इनके अलावा नीना गुप्ता, गजराज राव, पंखुड़ी अवस्थी और मानवी गागरू ने फिल्म में अहम रोल निभाए.

अच्छी ओपनिंग के साथ शुरू हुई फिल्म अब 50 करोड़ के कलेक्शन के नजदीक है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयुष्मान अब अनुभव सिन्हा की अगली पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'अनेक' में नजर आने वाले हैं.

(इनपुट्स- एएनआई)

Last Updated : Mar 2, 2020, 11:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details