मुंबईः ऐसा सालों में कभी कभी होता है जब सिनेमा के कई जानमाने सितारे एक साथ एक ही स्टेज पर मौजूद हों और ऐसा ही मिलियन डॉलर मोमेंट दर्शकों को देखने का मौका मिला जब आयुष्मान खुराना, दीपिका पादूकोण, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, आयुष्मान खुराना और मनोज बाजपेयी समेत साउथ सुपरस्टार विजय देवरेकोंडा, विजय सेथुपती और पार्वती थिरूवोथू ने एक ही फ्रेम के लिए पोज दिया.
फिल्म इंडस्ट्री के ये सभी सेलेब्स ने मुंबई में एक इवेंट को अटेंड किया जहां उन्होंने सिनेमा के बारे में बात की. इवेंट में शामिल होने से पहले सभी सेलेब्स ने कई तस्वीरें खींचवाईं और अब वह फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रहीं हैं. फोटोज की सीरीज में एक तस्वीर ने इंटरनेट यूजर्स का सबसे ज्यादा ध्यान खींचा.
फोटो में, सारे स्टार्स अपने स्टाइलिश अटायर और बाकमाल अंदाज में मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं.
सिनेमा के सारे सितारे, एक ही फ्रेम में पधारे - बॉलीवुड और साउथ सुपरस्टार्स ने एक साथ खिंचवाई फोटो
बॉलीवुड सुपरस्टार्स और साउथ सुपरस्टार्स एक साथ हों ऐसा बहुत ही कम होता है लेकिन सिनेमाप्रेमियों को हाल ही में बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स और साउथ सुपरस्टार्स को एक ही फ्रेम में देखने को मिले.
पढ़ें- दीपिका रणवीर की पहली वेडिंग एनिवर्सरी, दीपवीर ने लिया वेंकटेश्वर भगवान का आशीर्वाद
रणवीर हमेशा की तरह अपने फंकी लुक में हैं, उन्होंने रेड एंड वाइट चेक शर्ट और टोपी पहनी हुई है. दीपिका अपनी रेड ड्रेस में बला की खूबसूरत लग रहीं हैं वहीं आलिया ने भी वाइबरेंट टॉप पहना है जो उन पर खूब जंच रही है. आयुष्मान, मनोज और विजय देवरेकोंडा अपने क्लासी लुक में नजर आए.
अब इतने खास स्टार्स एक साथ हों तो फोटो पर कमेंट्स भी कमाल के ही आने हैं.
एक यूजर ने लिखा, 'बहुत ज्यादा जादुई.'
एक फैन ने लिखा, 'इन सबको एक साथ एक फिल्म में काम करना चाहिए.'