मुंबई : लेखिका व निर्देशिका ताहिरा कश्यप खुराना ने अपने पुकार के नाम उस का खुलासा किया जो उनके पति आयुष्मान खुराना द्वारा उन्हें दिया गया है। ताहिरा ने आयुष्मान के दिए इस निकनेम या उपनाम और इसके पीछे के लॉजिक को सोशल मीडिया पर साझा किया है।
ताहिरा ने दो तस्वीरें साझा की हैं। पहली तस्वीर में ताहिरा सूरज के विपरीत दिशा में पोज करते नजर आ रही हैं और दूसरी तस्वीर 90 के दशक के अभिनेता हरीश कुमार की है।
तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "यह सुबह-सुबह बिना किसी हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल किए बगैर मैं हूं और आयुष्मान मुझे हरीश बुलाते हैं! काफी लंबे समय तक मुझे यह समझ में नहीं आया और मुझे यह अजीबोगरीब ढंग से क्यूट लगने लगा। आपको पता होता है कि जब कोई आपसे प्यार करता है तो वह आपको प्यार से अजीबोगरीब नामों से बुलाता है..मैं ऐसा ही सोच रही थी..फिर मुझे यह मिला! एक जैसा एंटी-ग्रैविटी हेयर।"