इस दिन रिलीज होगी आयुष्मान की "बाला" - भूमि पेडनेकर
आयुष्मान खुराना की आगामी फिल्म "बाला" 22 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है. अमर कौशिक द्वारा निर्देशित, फिल्म में अभिनेता के साथ भूमि पेडनेकर और यामी गौतम भी अहम भूमिका में नजर आएंगी.
![इस दिन रिलीज होगी आयुष्मान की "बाला"](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3401830-819-3401830-1559017351649.jpg)
Ayushmann, bhumi, yami starrer bala to release on November 22
मुंबई : मल्टी टैलेंटेड स्टार आयुष्मान खुराना की आगामी फिल्म "बाला" की रिलीज डेट सामने आ गई है. यह फिल्म 22 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है. जी हां...हमेशा अपने अगल अंदाज से फैंस का दिल जीतने वाले अभिनेता आयुष्मान एक बार फिर नए स्टाइल के साथ पर्दे पर उतरेंगे.