मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर और आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'दम लगा के हईशा' ने गुरुवार को पांच साल पूरे कर लिए हैं.
इस खास मौके पर 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म के टीज़र को साझा करते हुए फिल्म की रिलीज़ के 5 साल पूरे होने का जश्न मनाया.
वीडियो के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, 'दम लगा के हईशा को 5 साल. मेरी सबसे खास फिल्मों में से एक.'
भूमि ने भी अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक मोशन पोस्टर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'प्रेम और संध्या. 5 साल दम लगा के हईशा के. मेरी जिंदगी बदलने के लिए शुक्रिया. मुझे एक ऐसी फिल्म देने के लिए शुक्रिया जो हमेशा मुझे खुशी देती और एक ऐसा किरदार जो मेरा एक हिस्सा बन गया है.'
बता दें, इस फिल्म से भूमि पेडनेकर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. जिसमें उन्होंने एक मोटी लड़की की भूमिका निभाई थी और इसके लिए उन्होंने करीबन 30 किलो वजन बढ़ाया था.