मुंबई : अभिनेता आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप एक साथ होने के 20 साल का जश्न मना रहे हैं. सोमवार को पति आयुष्मान के प्रति अपने प्यार का इजहार करते हुए ताहिरा ने इंस्टाग्राम पर एक कोलॉज वीडियो साझा किया. ताहिरा ने कहा कि वह आयुष्मान के साथ बिना किसी उम्मीद के प्यार में है.
उन्होंने लिखा, 'हेटर्स कहेंगे कि यह बहुत अटपटा है! वैसे पहले मैं भी यही सोचती थी। लेकिन स्पेक्ट्रम के इस तरफ होना अमेजिंग है.. बिना किसी उम्मीद के मैं तुम्हारे प्यार में हूं. हैशटैग 20 साल.'
पढ़ें : 'अनेक' में कटी भौंहे रखना आयुष्मान का था आईडिया
ताहिरा की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, आयुष्मान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कहा, 'यह हमारी 12वीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान शुरू हुआ.' उन्होंने इस प्रतिक्रिया के साथ लाल दिल वाला इमोजी भी बनाया.