दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' : आयुष्मान खुराना उठाएंगे ये सामाजिक मुद्दा!... - Shubh Mangal Zyada Savdhaan

आयुष्मान एक बार फिर आनंद एल. राय के साथ 'शुभ मंगल सावधान' के सीक्वल में काम करने जा रहे हैं. हितेश केवल्या द्वारा निर्देशित, फिल्म का नाम 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' है. ये समलैंगिक पर केंद्रित होगी, जो 2020 में रिलीज होगी.

Pic Courtesy: File Photo

By

Published : May 9, 2019, 11:04 AM IST

Updated : May 9, 2019, 12:49 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड आयुष्मान खुराना को अलग-अलग तरह की कहानियां चुनना और उसे बड़े पर्दे पर पेश करना काफी पसंद है और उनकी सभी फिल्में दर्शकों को काफी पसंद भी आई हैं. 'विकी डोनर' से लेकर 'बधाई हो' जैसी फिल्मों में आयुष्मान ने अपना टैलंट साबित किया है. आयुष्मान ने अपनी अगली फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' को लेकर कुछ बात कही है.

अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो आयुष्मान एक बार फिर आनंद एल. राय के साथ 'शुभ मंगल सावधान' के सीक्वल पर काम करने जा रहे हैं. जहां मेकर्स अब भी कास्टिंग प्रॉसेस में लगे हैं वहीं यह भी कहा जा रहा है कि यह फिल्म अगले साल रिलीज़ हो जाएगी. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग इस साल अगस्त में शुरू हो जाएगी.

Pic Courtesy: File Photo
इस फिल्म के बारे में बातें करते हुए आयुष्मान ने कहा कि फिल्म की कहानी हर किसी के दिल को छू जाएगी और यह दर्शकों के चेहरे पर मुस्कुराहट भी छोड़ जाएगी. फिल्म की कहानी कॉमिक अंदाज़ में कही जाएगी. जहां 'शुभ मंगल सावधान' की कहानी इरेक्टल डिस्फंगक्शन की समस्या से जुड़ी थी. वहीं फिल्म के सीक्वल यानी 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' एक ऐसे युवा की कहानी है, जो समलैंगिक है. जिसकी वजह से वह परेशान है.फिल्म की कहानी में LGBTQ और धारा 377 के बारे में भी बात की गई है. आयुष्मान ने पहले एक बातचीत में कहा था कि वह एक फिल्म LGBTQ समुदाय के विषय में करना चाहते हैं. शायद आयुष्मान की इसी बात को फिल्म के निर्माता आनंद एल रॉय ने गंभीरता से लिया और 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' के रूप में एक पूरी कहानी तैयार करवा ली.
'शुभ मंगल ज्यादा सावधान'
Last Updated : May 9, 2019, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details