मुंबई:सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को अयोध्या राम जन्मभूमि मामले पर अपना फैसला सुनाया. कोर्ट ने कहा कि अयोध्या में विवादित स्थल हिंदुओं को राम मंदिर बनाने के लिए दिया जाएगा, जबकि अयोध्या के भीतर एक वैकल्पिक स्थल पर 5 एकड़ जमीन सुन्नी वक्फ बोर्ड को दी जाएगी. भारत के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने शनिवार की सुबह दशकों पुराने मामले में 'सर्वसम्मत' फैसला सुनाया, साथ ही सोशल मीडिया पर पूरे देश में शांति की अपील की गई.
पढ़ें: अयोध्या फैसला : PM मोदी बोले - 'भारत भक्ति' की भावना मजबूत करने का समय
इस फैसले के बाद अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर देश को 'इससे आगे बढ़ने' के लिए कहा. उन्होंने लिखा, 'अयोध्या केस में सुप्रीम कोर्ट ने जो भी फैसला लिया है हमें उसका सम्मान करना चाहिए. हम सभी को एक साथ इस देश को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है.'
फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'अयोध्या केस पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हम सम्मान करते हैं. अंत में लंबे समय से रुका यह मुद्दा अब सुलझ जाएगा.'