दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Ayodhya case : बी-टाउन सेलेब्स ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत - supreme court

अयोध्या राम जन्मभूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने आज अपना फैसला सुनाया. जिसके बाद बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए सभी से फैसले को खुशी और शांति के साथ स्वागत करने के लिए कहा.

Courtesy: Social media

By

Published : Nov 9, 2019, 3:11 PM IST

मुंबई:सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को अयोध्या राम जन्मभूमि मामले पर अपना फैसला सुनाया. कोर्ट ने कहा कि अयोध्या में विवादित स्थल हिंदुओं को राम मंदिर बनाने के लिए दिया जाएगा, जबकि अयोध्या के भीतर एक वैकल्पिक स्थल पर 5 एकड़ जमीन सुन्नी वक्फ बोर्ड को दी जाएगी. भारत के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने शनिवार की सुबह दशकों पुराने मामले में 'सर्वसम्मत' फैसला सुनाया, साथ ही सोशल मीडिया पर पूरे देश में शांति की अपील की गई.

पढ़ें: अयोध्या फैसला : PM मोदी बोले - 'भारत भक्ति' की भावना मजबूत करने का समय

इस फैसले के बाद अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर देश को 'इससे ​​आगे बढ़ने' के लिए कहा. उन्होंने लिखा, 'अयोध्या केस में सुप्रीम कोर्ट ने जो भी फैसला लिया है हमें उसका सम्मान करना चाहिए. हम सभी को एक साथ इस देश को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है.'

फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'अयोध्या केस पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हम सम्मान करते हैं. अंत में लंबे समय से रुका यह मुद्दा अब सुलझ जाएगा.'

'रंग दे बसंती' अभिनेता कुणाल कपूर ने लिखा, 'यह शांति और उपचार का समय है. आइए एक-दूसरे के प्रति संवेदनशील हों और एक अधिक समावेशी और एकीकृत भारत का निर्माण करें.'

अभिनेता विक्रांत मैसी ने लिखा, 'क्या शानदार दिन है? हमारे आने वाले कल बीते हुए कल की तुलना में बेहतर होंगे. मैं एक ऐसे भारत के लिए प्रार्थना करता हूं, जो एक नए दशक में आगे बढ़ने के साथ मजबूत और एकीकृत हो.'

शुक्रवार शाम को सुप्रीम कोर्ट ने घोषणा की, कि 9 नवंबर को अयोध्या का फैसला सुनाया जाएगा. उसके तुरंत बाद प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीयों से 'अदालत के फैसले के बाद भी सद्भाव' बनाए रखने के लिए कहा.

पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, 'कोर्ट के फैसले के बाद भी हम सभी को मिलकर सद्भाव बनाए रखना है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details