दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Brahmastra : सुपरनैचुरल पावर के साथ दिखी इस कपल की लव स्टोरी!.... - अमिताभ बच्चन

अयान मुखर्जी ने अपनी आगामी फिल्म ब्रह्मास्त्र से एक नई तस्वीर शेयर की, जिसमें एक सुपरनैचुरल पावर के साथ दो कपल नज़र आ रहे हैं.

Pic Courtesy: File Photo

By

Published : Apr 20, 2019, 2:07 PM IST

मुंबई : एक तरफ जहां रणबीर कपूर और आलिया भट्ट फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. वहीं अयान मुखर्जी के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट से अब तक खास जानकारी सामने नहीं आईं है. हालांकि ये साफ हो चुका है कि ये एक सुपरनैचुरल मॉर्डन डे फिल्म है और इस फिल्म सीरीज़ को तीन फिल्मों में सामने लाने की योजना है.

फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाड़िया और नागार्जुन जैसे सितारे नज़र आएंगे. फिल्म के पोस्टर्स और टीज़र से भी खास जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि रिपोर्ट के अनुसार, रणबीर कपूर के कैरेक्टर को लेकर अहम जानकारी सामने आ रही है.

रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर कपूर इस फिल्म में डीजे के किरदार में नज़र आएंगे जिसे आखिरकार अपनी सुपरपावर्स का अंदाज़ा होता है. रणबीर इस फिल्म में एक डीजे का किरदार निभा रहे हैं जो अपने पिता की मर्जी के खिलाफ घर से बाहर निकल जाता है. इसके बाद कहानी में रणबीर की यात्रा को दिखाया जाता है और कैसे वो अपने सपनों को साकार करते हुए अपनी सुपर पावर्स के बारे में जान पाता है. गौरतलब है कि फिल्म में हर कैरेक्टर के पास सुपरपावर्स हैं. माना जा रहा है कि रणबीर की सुपरपावर ये है कि वे अपने हाथों से आग निकाल सकते हैं. रणबीर ने इस किरदार के लिए काफी मेहनत भी की है. उन्होंने कई मार्शल आर्ट्स में ट्रेनिंग ली है. उन्होंने कलारीपयात्तु और वर्मा कलाई जैसे प्राचीन मार्शल आर्ट्स में प्रशिक्षण हासिल किया है. माना जा रहा है कि फिल्म में मौनी रॉय विलेन का किरदार निभा सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details