मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान की पत्नी अवंतिका मलिक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट को पढ़ने के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इमरान और अवंतिका के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.
अवंतिका ने पोस्ट में लिखा, ''बात बिल्कुल सच है. शादी मुश्किल होती है. डिवोर्स भी मुश्किल होता है. खुद के लिए मुश्किल चुनें. मोटापे की समस्या मुश्किल भरी होती है. फिट रहना भी आसान नहीं होता. खुद के लिए मुश्किल चुनें. कर्ज में रहना मुश्किल होता है. अच्छी आर्थिक स्थिति को बनाए रखना भी मुश्किल होता है. खुद के लिए मुश्किल चुनें. बातचीत करना मुश्किल होता है. बातचीत न करना भी मुश्किल होता है. खुद के लिए मुश्किल चुनें. जिंदगी कभी आसान नहीं होती. हमेशा मुश्किलों भरी होती है, लेकिन हम मुश्किल को चुन सकते हैं, इसलिए खुद के लिए चालाकी से चीजें चुनें.''
ये मैसेज लेखक डेवन ब्रॉ का है और अवंतिका ने इस मैसेज से सहमति जताई है. इस पोस्ट पर इमरान खान के फैंस कमेंट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.