मुंबईः एक्टर सुनील शेट्टी, जिनका आज 58वां जन्मदिन है. सुनील को मिली बधाइयों में से उनकी बेटी अभिनेत्री अतिया शेट्टी द्वारा दी गई बर्थडे विश सबसे खास रही और हो भी क्यों न! अभिनेता की बेटी ने उन्हें एक प्यारा सा बर्थडे विश दिया.
अतिया ने पापा को किया खास अंदाज में बर्थडे विश!
बॉलीवुड के डैशिंग एक्शन हीरो सुनील शेट्टी का आज 58वां हैप्पाी बर्थडे है. इस मौके पर सुनील को बॉलीवुड से ढेर सारे विशेज मिले लेकिन इनमें सबसे खास था उनकी बेटी अतिया शेट्टी का बर्थडे विश.
suniel
अतिया ने एक पुरानी तस्वीर अपने टवीटर पर शेयर की जिसमें सुनील छोटी अतिया के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. इस प्यारी सी तस्वीर के साथ अतिया ने कैप्शन दिया, "मेरे बेस्ट फ्रेंड को हैप्पी बर्थडे, आई लव यू, पापा! मैं आपको बहुत ज्यादा खुशी और हंसी विश करती हूं. हमेशा मेरे साथ होने के लिए शुक्रिया, और मुझे उम्मीद है कि आप जानते हैं कि हमें आपका साथ है, हमेशा."
पढ़ें- 'पहलवान' से सामने आया सुनील का फर्स्ट लुक, इस धांसू अंदाज में आए ऩजर
अतिया के टवीट का जवाब देते हुए सुनील ने अपनी बेटी को 'अपनी जिंदगी का प्यार' कहा.सुनील शेट्टी ने अपना बॉलीवुड डेब्यू 1992 की फिल्म 'बलवान' से किया था. बाद में अभिनेता 'गोपी किशन', 'शास्त्र', 'सपूत', 'राक्षस' और 'बॉर्डर' जैसी फिल्मों में नजर आए जिसने सुनील को एक्शन हीरो का दर्जा दे दिया.लेकिन सुनील सिर्फ एक्शन में ही नहीं कॉमेडी में भी माहिर हैं, अपनी फिल्मों 'हेरा फेरी', 'फिर हेरा फेरी' और 'आवारा पागल दीवाना' में अभिनेता कॉमिक अवतार में नजर आए.सुनील हाल ही में 'शहर की लड़की' गाने के रीमेक में रवीना टंडन के साथ नजर आए थे. फिल्म वर्कफ्रंट पर अभिनेता अपकमिंग गैंग्सटर ड्रामा 'मुंबई सागा' और बहुभाषी फिल्म 'पहलवान' में नजर आएंगे.Last Updated : Sep 26, 2019, 4:35 PM IST